जयपुर . प्रदेश में कांग्रेस सरकार के राज में दलित और गरीबों पर अत्याचार की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. यह कहना है केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का . प्रदेश भाजपा कार्यालय में हुई एससी मोर्चे की विशेष बैठक में बढ़ते दलित अत्याचार, आर्टिकल 370 हटाए जाने का प्रचार और निकाय चुनाव की रणनीति को लेकर चर्चा की गई. बैठक में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने इस दौरान मौजूदा गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा.
कांग्रेस राज में बढ़ रही दलितों पर अत्याचार की घटनाएंः अर्जुन राम
प्रदेश भाजपा कार्यालय में हुई एक बैठक के शामिल होने पहुंचे केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने प्रदेश में दलित और गरीबों पर अत्याचार बढ़ने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा...
पढ़ें- राजस्थान के सरकारी स्कूलों में कक्षा 6 से 12वीं तक लागू होगा NCERT का सिलेबस
बैठक में एससी मोर्चा के तमाम पदाधिकारियों के साथ ही दलित समाज से आने वाले राज्यसभा सांसद रामकुमार वर्मा और मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष ओपी महिंद्रा, एससी समाज से आने वाले बीजेपी के मौजूदा और पूर्व विधायक भी शामिल हुए. बैठक में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री सतीश और प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने भी संबोधित किया. इस दौरान तय किया गया की पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मनाएगी . जिसमें एससी मोर्चा दलित बस्तियों में पहुंचकर सेवा से जुड़ा कार्य करेगा. वहीं, बैठक के दौरान निकाय चुनाव को लेकर रणनीति बनाई.