राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मौसम अलर्ट : 25 दिसंबर को कई जिलों में हो सकती बूंदाबांदी

राजस्थान में बीते 2 दिनों में ठंड में कुछ कमी आई है. साथ ही तापमान में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है. वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के कई शहरों में हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है.

राजस्थान प्रदेश का तापमान, rajasthan weather news, rajasthan news
कई जिलों में रात के तापमान में हुआ इजाफा

By

Published : Dec 22, 2019, 9:40 AM IST

जयपुर.प्रदेश में पिछले 2 दिनों से ठंडक में थोड़ी कमी हो गई है. वहीं तापमान में इजाफा हुआ है. दो दिन बाद शनिवार रात को प्रदेश के 10 शहरों का न्यूनतम पारा 10 डिग्री के उपर रहा. वहीं, मौसम विभाग का मानना है कि आने वाले दिनों में ठंड भी बढ़ सकती है.

कई जिलों में रात के तापमान में हुआ इजाफा

शनिवार को बाड़मेर में रात का तापमान 14 डिग्री थी. जो कि प्रदेश में सबसे अधिक रहा. इसके साथ ही मौसम विभाग ने 24 और 25 दिसंबर को कई जिलों में हल्की बूंदाबंदी की संभावना जताई है.

ये पढ़ेंः रविवार को जयपुर में विरोध प्रदर्शन...इंटरनेट सेवा बंद...नहीं चलेगी मेट्रो और लो फ्लोर बस

मौसम विभाग का मानना है कि 25 दिसंबर को प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है. जिससे एक बार फिर ठंड बढ़ने का अनुमान विभाग की ओर से लगाया गया हैं. विभाग के अनुसार जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में एक बार फिर विभाग ने 24 और 25 दिसंबर को हल्की बरसात होने के आसार लगाए हैं. वहीं अगले 2 सप्ताह तक तक राज्य में न्यूनतम तापमान सामान्य से कम भी रहेगा.

रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी

प्रदेश में न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी भी देखी गई है. 2 दिन पहले रात का तापमान 5 से 7 डिग्री के बीच में ही बना हुआ था. लेकिन, शनिवार रात तापमान में उछाल देखी गई. बीते दिनों राज्य में एक-दो स्थानों को छोड़कर रात का तापमान कहीं भी 8 डिग्री से कम नहीं था. लेकिन पिछले 48 घंटों में तापमान में 3 से4 डिग्री तक की उछाल भी देखने को मिली है.

इन जिलों में रात का तापमान 10 डिग्री से ऊपर

प्रदेश के मौसम विभाग के अनुसार अजमेर, जयपुर, सीकर, डबोक, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर सिटी, फलौदी, बीकानेर, चूरू में तापमान 10 डिग्री के ऊपर दर्ज किया गया है. साथ ही विभाग में अगले 2 दिन के लिए अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, झुंझुनू, सीकर, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में घना कोहरा रहने के साथ हल्की बूंदाबांदी की चेतावनी भी जारी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details