जयपुर.प्रदेश में पिछले 2 दिनों से ठंडक में थोड़ी कमी हो गई है. वहीं तापमान में इजाफा हुआ है. दो दिन बाद शनिवार रात को प्रदेश के 10 शहरों का न्यूनतम पारा 10 डिग्री के उपर रहा. वहीं, मौसम विभाग का मानना है कि आने वाले दिनों में ठंड भी बढ़ सकती है.
शनिवार को बाड़मेर में रात का तापमान 14 डिग्री थी. जो कि प्रदेश में सबसे अधिक रहा. इसके साथ ही मौसम विभाग ने 24 और 25 दिसंबर को कई जिलों में हल्की बूंदाबंदी की संभावना जताई है.
ये पढ़ेंः रविवार को जयपुर में विरोध प्रदर्शन...इंटरनेट सेवा बंद...नहीं चलेगी मेट्रो और लो फ्लोर बस
मौसम विभाग का मानना है कि 25 दिसंबर को प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है. जिससे एक बार फिर ठंड बढ़ने का अनुमान विभाग की ओर से लगाया गया हैं. विभाग के अनुसार जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में एक बार फिर विभाग ने 24 और 25 दिसंबर को हल्की बरसात होने के आसार लगाए हैं. वहीं अगले 2 सप्ताह तक तक राज्य में न्यूनतम तापमान सामान्य से कम भी रहेगा.