जयपुर. सोने और चांदी के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. सोने के दाम अपने उच्चतम शिखर पर बने हुए हैं, जिसके बाद सोने की कीमत 43 हजार के पार हो गई हैं.
सोना 150 और चांदी 100 रुपए हुई महंगी सर्राफा बाजार में गुरूवार को सोने और चांदी के दाम जारी किए, जिसमें सोने की कीमत में 150 रुपए की उछाल देखने को मिली. वहीं चांदी की कीमत में 100 रुपए की उछाल देखने को मिली.
बता दें कि बीते दिन राजधानी जयपुर में सोने की कीमत 43700 दर्ज की गई थी, जिसके बाद आज सोने की कीमत में करीब 150 रुपए की उछाल देखी गई, और सोने की कीमत बढ़कर 43850 रुपये हो गई. सर्राफा बाजार के आंकड़ों की मानें तो बीते दिन चांदी की कीमत 48550 थी, जिसके बाद आज चांदी की कीमत में 100 रुपए की तेजी आई है और चांदी की कीमत भी बढ़कर 48650 रुपये हो गई है.
पढ़ें:जयपुरः कलेक्ट्रेट सर्किल पर राज्य कर्मचारियों का प्रदर्शन, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
इसके अलावा 22 कैरेट गोल्ड के दामों की बात की जाए तो 22 कैरेट गोल्ड के दामों में भी लगातार उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. गुरूवार को 22 कैरेट गोल्ड की कीमत में 1400 रुपए की गिरावट दर्ज की गई. जबकि बीते दिन राजधानी जयपुर में 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 41500 रुपए दर्ज की गई थी. आज 1400 रुपए की कीमत की कमी के साथ 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 40100 रुपए दर्ज की गई है. कारोबारियों का मानना है कि आने वाले दिनों में सोने के दाम 43000 के पार ही बने रहेंगे.