जयपुर: तेल कंपनियों ने मासिक समीक्षा बैठक कर एलपीजी की दरों में वृद्धि कर दी है. 14.2 किलो घरेलू गैस सिलेंडर के मूल्य में 25 की बढ़ोतरी की गई है. घरेलू गैस सिलेंडर का मूल्य 863.50 रुपये के स्थान पर अब 888.50 पहुंच गया है. वहीं कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में भी 75 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी हुई है.
कमर्शियल गैस सिलेंडर 1640 रुपए के स्थान पर अब 1715 रुपए का मिलेगा. गैस सिलेंडरों की यह बढ़ी हुई दर बुधवार एक सितंबर से प्रभावी हो गई है. पिछली 1 जुलाई को भी घरलू गैस सिलेंडर की कीमत में 25.50 पैसे का इजाफा हुआ था.