राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

LPG Cylinder Price: एलपीजी के फिर बढ़े दाम, घरेलू गैस सिलेंडर 25 रुपये हुआ महंगा - lpg rate

LPG की कीमतों में बढ़ोतरी का दौर लगातार जारी है. एक बार फिर रसोई गैस सिलेंडर और कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि दर्ज दी गई है. घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 25 और कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 75 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.

LPG rate rises
फिर महंगाई की मार: घरेलू गैस के बढ़े दाम

By

Published : Sep 1, 2021, 8:55 AM IST

Updated : Sep 1, 2021, 10:30 AM IST

जयपुर: तेल कंपनियों ने मासिक समीक्षा बैठक कर एलपीजी की दरों में वृद्धि कर दी है. 14.2 किलो घरेलू गैस सिलेंडर के मूल्य में 25 की बढ़ोतरी की गई है. घरेलू गैस सिलेंडर का मूल्य 863.50 रुपये के स्थान पर अब 888.50 पहुंच गया है. वहीं कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में भी 75 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी हुई है.

कमर्शियल गैस सिलेंडर 1640 रुपए के स्थान पर अब 1715 रुपए का मिलेगा. गैस सिलेंडरों की यह बढ़ी हुई दर बुधवार एक सितंबर से प्रभावी हो गई है. पिछली 1 जुलाई को भी घरलू गैस सिलेंडर की कीमत में 25.50 पैसे का इजाफा हुआ था.

ऐसे करें रेट चेक

घरेलू गैस सिलेंडर के रेट चेक करने के लिए सरकारी तेल कंपनियों के वेबसाइट पर जाना होगा. इन साइट्स पर नई दरों का ब्योरा होता है. https://cx.indianoil.in/webcenter/portal/Customer/pages_productprice लिंक पर आप अपने शहर के गैस सिलेंडर के दाम चेक कर सकते हैं.

पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी
दूसरी ओर तेल कंपिनयों ने पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी की है. पेट्रोल 15 पैसे और डीजल 15 पैसे सस्ता किया गया है. पेट्रोल के दाम 108.27 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 97.91 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए है.

Last Updated : Sep 1, 2021, 10:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details