जयपुर. राजधानी जयपुर में लूट और चोरी की वारदातें (Loot Case In Jaipur) थमने का नाम नहीं ले रही है. जयपुर के मुरलीपुरा इलाके में बदमाश पता पूछने के बहाने से बुजुर्ग की अंगूठी छीनकर ले गए. 63 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति सुभाष गुप्ता ने मुरलीपुरा थाने पर पहुंचकर मामला दर्ज करवाया है.
पुलिस के मुताबिक रविवार को मुरलीपुरा इलाके में बुजुर्ग व्यक्ति दोपहर के समय घर से थैला लेकर पास में रहने वाले पंडित जी को खाना देने जा रहा था. इसी दौरान पथ नंबर 7 पर स्कूटर सवार युवक आया और लक्ष्मी मार्केट का पता पूछने लगा. पता पूछने के बहाने युवक बुजुर्ग व्यक्ति को बातों में उलझाने लग गया. तभी दूसरा युवक भी आ गया और बात करते हुए अंगूठी देखने लगा. युवक ने बुजुर्ग व्यक्ति से पूछा कि कौन सी अंगूठी पहन रखी है.
पढ़ें: Dholpur Police Action: चोरी और लूट का आरोपी गिरफ्तार, डेढ़ साल से चल रहा था फरार