जयपुर.कोरोना संक्रमण के दौर में कोविड मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कोविड मरीजों को अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही है तो वहीं अब एंबुलेंस सुविधाएं भी समय पर उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं. प्राइवेट एंबुलेंस में मनमाने दाम वसूले जा रहे हैं. ऐसे संकट के दौर में कोविड मरीजों को निशुल्क सेवा देने के लिए रिगो केयर फाउंडेशन की ओर से निशुल्क एंबुलेंस सेवा की शुरुआत की गई है.
कोरोना मरीजों के लिए रिगो केयर फाउंडेशन ने शुरू की निशुल्क एंबुलेंस सेवा सामान्य एंबुलेंस में कई बार ऑक्सीजन और अन्य संसाधनों की कमी के चलते मरीज की मौत भी हो जाती है. ऐसे संकट के दौर में रिगो केयर फाउंडेशन ने फ्री एंबुलेंस सेवा शुरू की है, जिसमें तमाम सुविधाएं मौजूद हैं. संस्था की ओर से कोरोना मरीजों के लिए एंबुलेंस सेवा, सीनियर सिटीजन के वैक्सीनेशन के लिए कैब सर्विस और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की होम डिलीवरी भी निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी. इसके साथ ही कोरोना मरीजों के लिए फूड डिलीवरी भी निशुल्क की जाएगी. कोई भी मरीज या जरूरतमंद संस्था के हेल्पलाइन नंबर 8368731121 और 8882701701 पर संपर्क करके सेवाओं का लाभ ले सकते हैं.
पढ़ें-4 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा सीएचसी बहादुरपुर का भवन, चिकित्सा व्यवस्था को किया जा रहा मजबूत: श्रम राज्य मंत्री
संस्था की ओर से मरीजों के लिए, अस्पतालों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए वैक्सीन केंद्रों के लिए आपातकालीन के एंबुलेंस सेवा से सुसज्जित ऑक्सीजन कंसंट्रेटर या सिलेंडर की मुफ्त सुविधा प्रदान की गई है. निशुल्क कैब, एंबुलेंस शुरू करने का उद्देश्य है कि जिन कोरोना मरीजों के हल्के लक्षण और 90 के लगभग ऑक्सीजन का स्तर हो, जिसके लिए तत्काल सहायता आवश्यक होती है, वह रिगो एप के माध्यम से अपने पास के अस्पताल में समय पर पहुंचने के लिए बुकिंग कर सकते हैं.
वर्तमान में पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है. देश में ऑक्सीजन और वेंटीलेटर की सबसे ज्यादा जरूरत है. क्योंकि कोरोना की दूसरी लहर ज्यादा घातक साबित हो रही है. ऑक्सीजन की कमी से रोजाना कई मरीजों की मौत हो रही हैं. कोरोना वायरस के मरीजों के लिए ऑक्सीजन की बेहद जरूरत होती है. इसको ध्यान में रखते हुए घर पर और जरूरतमंद संक्रमित लोगों के बेहतर इलाज को सुनिश्चित करने के लिए रिगो की ओर से मुफ्त सेवा शुरू की गई है.