जयपुर. राजस्थान के कल्चर को बढ़ावा देने और वुमन एंपावरमेंट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राइडर गायत्री पटेल इंडिया टूर के लिए निकली है. गायत्री पटेल 3370 किलोमीटर का सफर तय कर जयपुर पहुंची है. यहां उन्होंने शहर के महल और म्यूजियम का दीदार किया. राइडर गायत्री 180 दिन में करीब 30 हजार किलोमीटर का सफर तय करेंगी.
कोल्हापुर से शुरू हुआ गायत्री पटेल का ये सफर 20 राज्यों, 8 केंद्रशासित प्रदेश और 18 विश्व हेरिटेज साइट्स तक जाएगा. देशभर में राइडिंग करते हुए गायत्री पटेल महिलाओं की सुरक्षा के बारे में जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ महिलाओं को राइडिंग के लिए प्रेरित भी कर रही है. गायत्री राइडिंग के जरिए मैसेज देना चाहती है कि इंडिया महिलाओं के लिए एकदम सुरक्षित है, उन्हें देश के हर राज्य के कल्चर के बारे में जानना उनका प्रयास है.