राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थानी कल्चर और वुमन एंपावरमेंट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राइडर गायत्री पटेल पहुंची जयपुर - राइडर गायत्री पटेल पहुंची जयपुर

राजस्थान के कल्चर को बढ़ावा देने और वुमन एंपावरमेंट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राइडर गायत्री पटेल इंडिया टूर के लिए निकली है. गायत्री पटेल 3370 किलोमीटर का सफर तय कर जयपुर पहुंची है. इस दौरान उन्होंने शहर के महल और म्यूजियम का दीदार किया.

rajasthani culturer, women empowerment, rider gayatri patel
राजस्थानी कल्चर और वुमन एंपावरमेंट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राइडर गायत्री पटेल पहुंची जयपुर

By

Published : Dec 24, 2020, 3:28 PM IST

जयपुर. राजस्थान के कल्चर को बढ़ावा देने और वुमन एंपावरमेंट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राइडर गायत्री पटेल इंडिया टूर के लिए निकली है. गायत्री पटेल 3370 किलोमीटर का सफर तय कर जयपुर पहुंची है. यहां उन्होंने शहर के महल और म्यूजियम का दीदार किया. राइडर गायत्री 180 दिन में करीब 30 हजार किलोमीटर का सफर तय करेंगी.

कोल्हापुर से शुरू हुआ गायत्री पटेल का ये सफर 20 राज्यों, 8 केंद्रशासित प्रदेश और 18 विश्व हेरिटेज साइट्स तक जाएगा. देशभर में राइडिंग करते हुए गायत्री पटेल महिलाओं की सुरक्षा के बारे में जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ महिलाओं को राइडिंग के लिए प्रेरित भी कर रही है. गायत्री राइडिंग के जरिए मैसेज देना चाहती है कि इंडिया महिलाओं के लिए एकदम सुरक्षित है, उन्हें देश के हर राज्य के कल्चर के बारे में जानना उनका प्रयास है.

यह भी पढ़ें-तत्कालीन बारां कलेक्टर पर ACB कस रही शिकंजा....UP, हरियाणा सहित चार राज्यों में मिली करोड़ों की अचल संपत्ति

जयपुर पहुंचने पर राइडर गायत्री पटेल ने जंतर-मंतर, हवा महल, अल्बर्ट हॉल, नाहरगढ़ सहित सभी मॉन्यूमेंट्स का विजिट किया. वे अभी तक 4000 किलोमीटर का सफर पूरा कर चुकी है. बता दें कि गायत्री पटेल देश की पहली महिला बाइक राइडर के तौर पर 2019 में अंडमान का टूर कर चुकी है. इसके लिए उनका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया जा चुका है. वहीं 2016 के बाद से अब तक राइडिंग के क्षेत्र में गायत्री कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details