जयपुर. देश में इस समय कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन के कारण जनता परेशान है. लेकिन इस परेशानी से बचाने के लिए चाहे केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार अपने-अपने स्तर पर प्रयास कर रही है.
भाजपा और कांग्रेस के नेताओं के बीच बयानबाजी कोरोना संक्रमण के बीच लाहोटी ने लगाया आरोप
राजस्थान की राजधानी जयपुर की बात करें तो यहां कोरोना संक्रमण के बीच आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति भी जमकर हो रही है. एक ओर भाजपा के विधायक अशोक लाहोटी लगातार यह आरोप लगा रहे हैं कि सरकार तबलीगी जमात की मेहमान नवाजी में लगी है. साथ ही लाहोटी का कहना है कि उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की जगह 720 रुपए प्रति व्यक्ति की थाली का खाना उनकी जी हजूरी में दिया जा रहा है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकार और जिला प्रशासन राहत सामग्री का 60 फीसदी हिस्सा रामगंज, भट्टा बस्ती, लंकापुरी और हसनपुरा के वर्ग विशेष के इलाकों में ही वितरित कर रही है.
पढ़ें-क्वॉरेंटाइन में लोगों को परोसी जा रही 720 रुपए की थाली, बाहर राशन को तरसी जनता: BJP विधायक
मंत्री खाचरियावास ने दिया जवाब
इन आरोपों पर जवाब देने राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास सामने आए हैं. खाचरियावास ने कहा कि चाहे कांग्रेस हो या भाजपा किसी का भी नेता मानवता की इस लड़ाई के समय इस भाषा का इस्तेमाल कर रहा है तो वह मानवता पर कलंक है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में भाजपा के नेता घरों में कैद हैं, वह रामगंज गए बिना केवल घर पर बैठकर ही बयानबाजी करते हैं.
'भाजपा के नेता पाप कर रहे हैं'
खाचरियावास का कहना है कि हम रामगंज भी गए और इस लड़ाई से लड़ भी रहे हैं. उन्होंने कहा कि मानवता की इस लड़ाई में जो झूठ बोलेगा उसे पाप लगेगा और वह बर्बाद हो जाएगा. उन्होंने कहा कि जिस खाने की बात की जा रही है, वह 170 रुपए का है जो दोनों समय के खाने की थाली की कीमत में है ना कि 720 रुपए में. इसकी गलत कीमत बता कर भाजपा के नेता पाप कर रहे हैं.
पढ़ें-भारत सरकार की परमिशन का इंतजार, हम अपने लोगों को लाने के लिए बिल्कुल तैयारः खाचरियावास
परिवहन मंत्री ने कहा कि भाजपा के नेता यह नहीं बोल रहे कि केंद्र के गलती की वजह से कोरोना देश में फैला, अन्यथा अगर देश के बाहर से आने वालों को एयरपोर्ट पर आते ही उसी समय क्वारंटाइन कर दिया जाता तो आज यह दिन नहीं देखने पड़ते. उन्होंने कहा कि चाहे तबलीगी जमात के लोग ही क्यों नहीं थे, वह अगर विदेश से आए थे तो उन्हें क्वारंटाइन में रखना केंद्र सरकार की जिम्मेदारी थी. चाहे 20 दिन उन्हें क्वॉरेंटाइन रखना पड़ता तो उन्हें रखना चाहिए था या फिर वापस भेज देना चाहिए था. अगर उन्होंने नहीं रखा और उन्हीं बाहरी लोगों से भारत के उन मुस्लिम लोगों में फैल गया जो जमात में आए थे तो इसमें उनकी गलती क्या है, यह भाजपा को बताना चाहिए.
'भाजपा के नेता उन्हें सिखाएंगे कि हिंदुत्व क्या होता है'
खाचरियावास ने कहा कि रामगंज राम का स्थान है जहां सभी कौम रहती है. वह खुद भी राजा राम की संतान है और सूर्यवंशी हैं, क्या भाजपा के नेता उन्हें सिखाएंगे कि हिंदुत्व क्या होता है. उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने विधायक कोष से 1.50 करोड़ रुपए इस कोरोना वायरस से लड़ाई में दिए हैं, तो वहीं 12 महीने की तनख्वाह भी दी है. इसी तरीके से उनके परिवार ने राशन भी उपलब्ध करवाया है.
परिवहन मंत्री ने भाजपा पर लगाया आरोप
परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के विधायक ना पैसे दे रहे और ना ही राशन दे रहे हैं, वे केवल आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता हिंदू-मुस्लिम की राजनीति कर रहे हैं और धर्म के नाम पर लड़ाना चाहते हैं. उनका कहना है कि अगर हम धर्म के नाम पर इस समय लड़ेंगे तो कोरोना से कब लड़ाई होगी. जब हम कोई बचेंगे ही नहीं तो फिर धर्म के नाम पर लड़ाई का क्या होगा.
आबादी के बीच क्वारंटाइन सेंटर का सवाल
वहीं, राजधानी जयपुर में आबादी के बीच क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाने पर परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि अभी सरकार ने ऐसा कुछ नहीं किया है. लेकिन अगर कोई ऐसा सेंटर नजर में आएगा तो उसे बंद करवा दिया जाएगा जो आबादी के बीच होगा.