जयपुर. राजधानी में स्थित जयपुर सेंट्रल जेल परिसर में हथियार मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. केंद्रीय कारागृह में मिले हथियार से गैंगवार की आशंका जताई जा रही है. जेल परिसर में एक पॉलिथीन में रिवाल्वर और कारतूस लिपटा हुआ मिला.
जयपुर सेंट्रल जेल में मिला हथियार वहीं, शहर के घाटगेट स्थित केंद्रीय कारागृह में हथियार मिलने के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. माना जा रहा है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने पॉलिथीन में इन हत्यारों को डालकर जेल की सीमा में अंदर फेंक दिया. गनीमत रही कि जेल प्रहरी की इस पर नजर पड़ गई. वहीं, जेल प्रशासन की ओर से लालकोठी थाने में इस संबंध में मामला भी दर्ज करवाया गया है. मिली जानकारी के अनुसार 30 फीट दीवारों और सुरक्षा तारों से चारों ओर से पैक जेल परिसर में हथियार का ये पैकेट फेंका गया था.
पढ़ें-पुलिस का कारनामा: नहर से लाश निकालने के लिए बच्चों को दिया 170 रुपये का 'ठेका'
जिस तरफ ये हथियार मिला वहां अगले हिस्से में जयपुर सेंट्रल जेल, पूर्व हिस्से में जयपुर जिला और महिला कारागार का मुख्य दरवाजा है. वहीं, हथियारों को पूर्वी हिस्से से फेंका गया, जो जयपुर जिला जेल परिसर में मिले. जहां जेल प्रहरी सुरेश कुमार तैनात था और उसकी एकाएक नजर उस पॉलीथीन पर पड़ी जिसमें हथियार और कारतूस थे. जिसके बाद जेल प्रहरी सुरेश कुमार ने तत्काल जेल अफसरों को इसके बारे में जानकारी दी और तमाम आलाधिकारी मौके पर पहुंचे.
बता दें कि जयपुर सेंट्रल जेल में राजस्थान के सबसे हार्डकोर कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेठ, आनंदपाल गिरोह के गुर्गे, लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े अपराधी सहित कई गैंगस्टर सजा काट रहे हैं. ऐसे में जेल परिसर में हथियार और कारतूस की पोटली मिलना किसी गैंगवार होने की ओर इशारा कर रहा है. हालांकि गनीमत रही कि जेल प्रहरी की सजगता के चलते कोई बड़ी अनहोनी होने से पहले ही टल गई. क्योंकि इससे पहले भी प्रदेश की जेलों में कुख्यात बदमाशों के बीच गैंगवार हो चुकी है. फिलहाल पुलिस और जेल प्रशासन मामले की जांच पड़ताल में जुटा है.