जयपुर.राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने बुधवार को कर सहायक भर्ती का संशोधित परिणाम जारी किया. इससे पहले इस भर्ती का 18 नवंबर को परिणाम जारी किया गया था, जिसमें गणितीय त्रुटि रह गई थी. अब त्रुटि सुधारते हुए संशोधित परिणाम जारी किया गया है. जिसमें 11 नए अभ्यर्थियों को पात्रता और दस्तावेज जांच के लिए सूचीबद्ध किया गया. साथ ही पूर्व में सफल घोषित 12 व्यक्तियों को सूची से बाहर कर दिया गया है. यह भर्ती 168 पदों के लिए हो रही है.
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 21 अक्टूबर 2018 को पशुधन सहायक सीधी भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी. इसका परीक्षा परिणाम 29 जनवरी 2019 को जारी किया गया था. कुछ अभ्यर्थियों ने भर्ती परीक्षा प्रक्रिया को उच्च न्यायालय में चुनौती दे दी थी. बोर्ड ने इसके बाद दोबारा परिणाम जारी किया था. पशुपालन मंत्री कटारिया के निर्देश पर विभाग ने प्रभावी ढंग से न्यायालय में अपना पक्ष रखा और प्रकरण को निस्तारित करवाया. यही वजह है, कि अब नियुक्ति आदेश जारी हो चुके हैं.