जयपुर.कृषि एवं सहकारिता विभाग के प्रमुख शासन सचिव नरेशपाल गंगवार ने गुरूवार को सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर 17 दिसम्बर को होने वाले ‘किसान सम्मेलन’ के तैयारियों की समीक्षा की. यह सम्मेलन विद्याधर नगर स्टेडियम में आयोजित होगा.
व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
इस समीक्षा बैठक में गंगवार ने अधिकारियों को सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. साथ ही बताया कि 17 दिसम्बर को किसान सम्मेलन के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत होंगे. सम्मेलन में प्रदेशभर के करीब 30 हजार काश्तकार भाग लेंगे. किसान सम्मेलन में बजट घोषणा के अनुरूप कृषि ज्ञान धारा कार्यक्रम के उद्घाटन के साथ राजस्थान कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन नीति-2019 का लोकार्पण भी होगा.
आधुनिक तकनीकों को सरल रूप में दिखाएंगे
सम्मेलन में फिल्म प्रदर्शन और योजनाओं के लाभार्थियों को लाभ वितरित किया जाएगा. पूरे कार्यक्रम स्थल पर राज्य सरकार की योजनाओं को दर्शाने वाले होर्डिंग लगाने के साथ ही प्रदर्शनी में कृषि विभाग की योजनाओं और खेती में अपनाई जा रही. वहीं आधुनिक तकनीकों को सरल रूप में दर्शाने के निर्देश दिए, ताकि काश्तकार ज्यादा से ज्यादा से जानकारी लेकर उसे अपने खेत में अपनाकर लाभान्वित हो सकें.