जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन परियोजनाओं के काम को गति देते हुए इन्हें तय टाइमलाइन में पूरा किया जाना सुनिश्चित करें, ताकि आमजन को पेयजल एवं किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिल सके. गहलोत मंगलवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में जल संसाधन विभाग की विभिन्न दीर्घकालीन परियोजनाओं की समीक्षा कर रहे थे.
उन्होंने वर्तमान में चल रही परियोजनाओं और नई परियोजनाओं के प्रस्तावों पर अधिकारियों से चर्चा की और इन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि आमतौर पर वर्षा की कमी के कारण प्रदेश में पानी की किल्लत बनी रहती है. ऐसे में दीर्घकालीन जल परियोजनाएं ही इस समस्या का स्थायी समाधान हैं.