राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

CM गहलोत ने ली कृषि विभाग की समीक्षा बैठक, यूरिया का स्टॉक रखने के दिए निर्देश - सीएम गहलोत ने ली बैठक

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को कृषि विभाग की समीक्षा बैठक ली. जहां उन्होंने रबी की फसल के लिए यूरिया और फर्टीलाइजर का पर्याप्त स्टॉक रखने के निर्देश दिए. वहीं, टिड्डियों के हमले से किसानों को हुए नुकसान की भरपाई को लेकर भी चर्चा हुई.

jaipur news, कृषि विभाग की समीक्षा बैठक

By

Published : Sep 25, 2019, 8:43 PM IST

जयपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को सीएम कार्यालय में कृषि विभाग की समीक्षा बैठक ली. जिसमें उन्होंने विभाग के अधिकारीयों को निर्देश दिए कि मानसून में हुई अच्छी बारिश को देखते हुए रबी के सीजन में बुवाई बढ़ेगी. ऐसे में यूरिया का पर्याप्त स्टॉक रखा जाए.

जयपुर में कृषि विभाग की समीक्षा बैठक

उन्होंने कहा कि इसके लिए अभी से तैयारी रखी जाए और केन्द्र सरकार को पत्र लिखकर अतिरिक्त यूरिया की मांग की जाए, ताकि बुवाई के सीजन में किसानों की तरफ से आने वाली मांगों को पूरा किया जा सके. अधिकारीयों ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि पिछले महीने केन्द्र को पत्र लिखकर 50 हजार मीट्रिक टन यूरिया अतिरिक्त मंगवाया गया है. वहीं, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कहा कि 15 सितंबर से शुरू हुई गिरदावरी में विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं से फसलों को हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है.

इसमें हाल ही में अतिवृष्टि एवं बाढ़ से प्रदेश में फसलों को हुए नुकसान का सर्वे कर उसके आधार पर किसानों को मुआवजा दिया जाएगा. प्रदेश में टिड्डी प्रकोप के बाद की स्थिति की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि किसानों को फसलों पर छिड़काव के लिए अनुदान पर कीटनाशक उपलब्ध कराने में कोई कमी नहीं रखी जाए. उन्होंने कहा कि जो किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत कवर नहीं हो रहे हैं उनकी फसलों को टिड्डी दलों द्वारा पहुंचाए गए नुकसान का मुआवजा एनडीआरएफ के प्रावधानों के अनुसार दिया जाए.

पढ़ें : सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अब नहीं दिखेंगे प्लास्टिक के झंडे, गृह मंत्रालय ने राज्यों को लिखी चिट्ठी

अधिकारियों ने इस बैठक में मुख्यमंत्री को जानकारी दी कि इस साल 21 मई एवं 30 अगस्त को पाकिस्तान की ओर से आए टिड्डियों के दलों पर नियंत्रण कर लिया गया. टिड्डी नियंत्रण के लिए भारत सरकार के टिड्डी चेतावनी संगठन एवं राज्य सरकार द्वारा प्रभावी तरीके से कार्य किया जा रहा है. टिड्डी नियंत्रण के लिए 54 वाहन दवा के छिड़काव के लिए लगाये गए हैं. अभी तक 1 लाख 69 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में कीटनाशक का छिड़काव किया गया है. जबकि हवा के रुख में बदलाव के कारण फिलहाल पाकिस्तान की तरफ से टिड्डियों का आना बंद हो गया है. आज हुई समीक्षा बैठक में कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, कृषि राज्यमंत्री भजनलाल जाटव एवं कृषि विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details