जयपुर. वित्तीय वर्ष 2021-22 में ग्रेटर निगम ने 124 करोड़ और हेरिटेज निगम ने 35 करोड़ राजस्व का लक्ष्य रखा है. इसे प्राप्त करने के लिए अब निगम प्रशासन शहर की प्राइम लोकेशंस पर आवासीय और व्यावसायिक भूखंडों, दुकानों और कियोस्क की ई-नीलामी कर रहा है. इसके साथ ही यूडी टैक्स बकायेदारों पर नकेल कसने के लिए संपत्तियां भी कुर्क की जा रही हैं.
जयपुर के दोनों नगर निगम हेरिटेज और ग्रेटर अपनी बिगड़ी आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए अपनी संपत्तियों की नीलामी कर रहे हैं. ग्रेटर निगम वर्ल्ड ट्रेड पार्क के पास, जेएलएन मार्ग पर निर्मित 10X10 फीट की 72 दुकानें और 8x8 फीट के 10 कियोस्क, गांधी विहार योजना खोकावास, एयरपोर्ट के पास 12 आवासीय भूखण्ड, गांधी एनक्लेव योजना सिवाड़, सिरसी रोड़ पर 26 आवासीय भूखण्ड और 2 व्यावसायिक भूखण्ड की 1 फरवरी से ई-नीलामी (E auction by Greater Nagar Nigam) शुरू करेगा.