जयपुर.राजस्थान विधानसभा में आज मंगलवार को नए जिलों के गठन को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि फिलहाल कोई नया जिला बनाने की मंशा राज्य सरकार की नहीं है. वर्तमान राज्य सरकार ने इस संबंध में किसी भी समिति का गठन भी नहीं किया है. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के समय नए जिलों, उपखंड, पुलिस उपखंडों के पुनर्गठन, सर्जन के संबंध में राज्य सरकार को सुझाव देने के लिए पूर्व आईएएस परमेश चंद्र की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति का गठन 20 जनवरी 2014 को किया गया था और वर्तमान में नवीन जिला बनाने का प्रस्ताव राज्य सरकार के एक्टिव कंसीडरेशन में नहीं है.
पढ़ें:नवजात बच्चों की मौत को लेकर उठाए कदमों को केंद्र ने भी सराहा: रघु शर्मा
राज्य सरकार की नीति प्रशासनिक आवश्यकता एवं वित्तीय संसाधनों की उपलब्धियों के आधार पर ही नए जिले के गठन के संबंध में निर्णय लिया जाता है. इस पर नेता प्रतिपक्ष गुलाब कटारिया ने कहा कि या तो मैं सवाल नहीं समझ पा रहा हूं या जवाब नहीं. उन्होंने कहा कि सरकार चाहे यह हो या पहले की हो सरकार ने जो समिति बनाई वह सरकार की होती है. सरकार कभी नहीं बदलती केवल व्यक्ति बदलता है. फिर इसमें लिखा गया कि परमेश्वर चंद्र की समिति की कमेटी बनी हुई है इस जवाब का मतलब क्या हुआ.
इस पर मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि पिछली सरकार के समय परमेश चंद्र कमेटी बनी उसने अपनी रिपोर्ट दी जो आधी अधूरी थी. क्योंकि उसमें बाकी दूसरे सदस्यों के उस पर हस्ताक्षर नहीं थे. उस पर सिर्फ अध्यक्ष के हस्ताक्षर थे. इसका मतलब साफ है कि यह केवल अध्यक्ष की रिकमेंडेशन थी. अगर उस पर सभी सदस्यों के हस्ताक्षर होते तो वह पूरी कमेटी के रिकमेंडेशन मानी जाती. इसलिए यह कमेटी की रिपोर्ट पूर्ण रिपोर्ट नहीं है और आज की तारीख में कोई कमेटी नए जिलों को लेकर नहीं है.