राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने की जनसुनवाई, कहा- राजस्व रिकॉर्ड होंगे पूर्ण तरीके से ऑनलाइन - राजस्व मंत्री की जनसुनवाई

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर राज्य सरकार के मंत्री जनसुनवाई कर रहे हैं. गुरुवार को राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने लोगों की समस्याएं सुनीं. ज्यादातर लोग राजस्व और स्वास्थ्य से संबंधित समस्याएं लेकर पहुंचे.

revenue records online rajasthan, प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय

By

Published : Nov 14, 2019, 10:56 PM IST

जयपुर.प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में गुरुवार को राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने जनसुनवाई की. पहली बार राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय में जनसुनवाई करने पहुंचे हरीश चौधरी के समक्ष प्रदेश भर के लोग अपनी समस्या लेकर पहुंचे.

राजस्व रिकॉर्ड होंगे पूर्ण तरीके से ऑनलाइन : राजस्व मंत्री

पढ़ेंःमहराष्ट्र कांग्रेस विधायकों की मेहमान नवाजी में खर्चे पर CM ने किया पलटवार, कहा- भाजपा अपने गिरेबान में झांके

जनसुनवाई के दौरान चौधरी ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आज हुई जनसुनवाई में शिक्षा स्वास्थ्य और राजस्व से संबंधित प्रकरण प्राप्त हुए हैं. जिनके लिए संबंधित अधिकारियों से फोन पर बात की गई है. इसके साथ ही अन्य विभागों को भी उनकी संबंधित समस्याओं के बारे में लिखा गया है.

पढ़ेंःकेंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी और बेनीवाल पर हुई पत्थरबाजी की घटना को मंत्री हरीश चौधरी ने बताया लोकतांत्रिक विरोध

मंत्री हरीश चौधरी ने बताया कि राजस्व रिकॉर्ड को अब कई तरीके से ऑनलाइन किया जा रहा है. जिससे कि ऐसी समस्याओं का समाधान घर बैठे ही किया जा सके. वहीं विभाग में रिक्त पदों को भी बढ़ने का प्रयास सरकार की ओर से किया जा रहा है. इस दौरान जनसुनवाई में हरीश चौधरी के साथ राजस्थान कांग्रेस के संगठन महामंत्री महेश शर्मा भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details