राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बुजुर्ग चरवाहे की हत्या का खुलासा...दो आरोपी गिरफ्तार, सोने की मुर्कियां लूटने के इरादे से की थी हत्या - murder case revealed

चरवाहा मालीराम गुर्जर भेड़ बकरियां चराने के लिए दादर गांव की पहाड़ी की तरफ गया था. जहां पर आरोपियों ने धारदार हथियार से बुजुर्ग की हत्या (murder of elderly shepherd) कर दोनों कानों में पहनी हुई सोने की मुर्कियां लूट ली थीं.

बुजुर्ग चरवाहे की हत्या का खुलासा
बुजुर्ग चरवाहे की हत्या का खुलासा

By

Published : Aug 10, 2021, 7:03 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर की हरमाड़ा थाना पुलिस (Jaipur Police ) ने चरवाहे की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने चरवाहे के कानों में पहनी हुई सोने की मुर्कियों को लूटने के इरादे से हत्या की वारदात को अंजाम दिया था.

पुलिस ने हरमाड़ा निवासी दीपक वर्मा और दिनेश शर्मा को गिरफ्तार किया है. वहीं मामले में फरार चल रहे दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस के मुताबिक चरवाहा मालीराम गुर्जर भेड़ बकरियां चराने के लिए दादर गांव की पहाड़ी की तरफ गया था. जहां पर आरोपियों ने धारदार हथियार से बुजुर्ग की हत्या (murder of elderly shepherd) कर दोनों कानों में पहनी हुई सोने की मुर्कियां (gold earrings) लूट ली थी.

मृतक के बेटे की रिपोर्ट पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया मुखबिर और तकनीकी सहायता के आधार पर आरोपी दीपक वर्मा और दिनेश कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया गया है. मामले में आरोपी अजय जाट और सिद्धार्थ वर्मा फरार चल रहे हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.

वारदात का तरीका

डीसीपी वेस्ट प्रदीप मोहन शर्मा (DCP West Pradeep Mohan Sharma) के मुताबिक आरोपियों ने अपने शौक पूरे करने के लिए मृतक मालीराम गुर्जर के कानों में पहनी हुई सोने की मुर्कियां लूटने के इरादे से हमला करके मौत के घाट उतार दिया था. मालीराम ने इस दौरान अपनी जान बचाने के लिए काफी संघर्ष किया. लेकिन बदमाशों ने धारदार हथियार से गला काट दिया और कानों में पहनी हुई सोने की मुर्कियां लूट कर फरार हो गए.

पढ़ें- बुजुर्ग की हत्या : हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े परिजन, रात तक थाने पर शव रख किया प्रदर्शन, पुलिस ने समझाया तब किया अंतिम संस्कार

परिजनों ने देर रात तक थाने के बाहर किया था प्रदर्शन

राजधानी जयपुर के हरमाड़ा थाना इलाके में दिनदहाड़े एक बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या के मामले में परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार देर रात तक थाने के बाहर शव रखकर प्रदर्शन करते रहे. इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया भी थाने पर पहुंचे थे. देर रात तक पुलिस प्रशासन के साथ मृतक के परिजन और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया की वार्तालाप हुई. पुलिस अधिकारियों के आश्वासन और समझाइश के बाद परिजन शव का अंतिम संस्कार करने के लिए तैयार हुए और धरना प्रदर्शन समाप्त किया गया.

यह है पूरा मामला

जयपुर के हरमाड़ा थाना इलाके के जयरामपुरा गांव के दादर धाम के जंगल में सोमवार को बदमाशों ने दिनदहाड़े एक बुजुर्ग की गला रेत कर हत्या कर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. सूचना मिलते ही हरमाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी वेस्ट प्रदीप मोहन शर्मा (DCP West Pradeep Mohan Sharma ) एसीपी राजेंद्र सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे थे.

बदमाश बाइक पर सवार होकर आए थे और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. भेड़ बकरी चरा रहे बुजुर्ग व्यक्ति पर बदमाशों ने हमला करके हत्या कर दी और सोने की मुर्कियां समेत अन्य सामान लूट कर चाकू से गला रेत कर हत्या कर थी. मृतक मालीराम गुर्जर के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details