जयपुर.पुलिस कमिश्नरेट के बगरू थाना क्षेत्र में बुधवार को एक युवक की सड़क किनारे लाश मिली थी. जिसे देखने पर प्रथम दृष्टया सड़क हादसा होना प्रतीत हो रहा था. वहीं जब इस पूरे प्रकरण की एफएसएल ने गहन जांच की गई तो, मामला हत्या का पाया गया.
बता दें कि, मृतक की शिनाख्त सुरेश शर्मा के रूप में हुई. मंगलवार को ही मृतक के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी का प्रकरण दर्ज करवाया था. जिसके बाद बुधवार को उसकी लाश सड़क किनारे पाई गई. स्पेशल टीम की जांच में यह तथ्य निकलकर सामने आए की गला घोटकर युवक की हत्या की गई है और फिर शव को सड़क किनारे फेंका गया है.
बगरू थाना पुलिस ने प्रकरण की गहनता से जांच की और हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए मृतक सुरेश शर्मा की पत्नी के आशिक पूरण महावर को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की गई. पुलिस की ओर से की गई पूछताछ में पूरण महावर ने सुरेश शर्मा की गला घोट कर हत्या करने की बात कही. जिसके बाद लाश सड़क किनारे फेंक कर उसे आगे पीछे गाड़ी से टक्कर मारने की बात कबूली. यह पूरी वारदात हत्या न लगकर सड़क हादसे की प्रतीत हो इसके लिए लाश को सड़क किनारे फेंक कर उसे गाड़ी से टक्कर मारने के बाद हत्यारा पूरण महावर जयपुर के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में अपने घर आकर सो गया.
ये पढ़ें:दिनभर पड़ा रहा खानाबदोश का शव, जिम्मेदार एक-दूसरे पर टालते रहे जिम्मेदारी
दरअसल मृतक सुरेश शर्मा को अपनी पत्नी के पूरण के साथ अवैध संबंधों की भनक लग गई. जिसके पकड़े जाने के डर से पूरण ने सुरेश की हत्या की वारदात को अंजाम दिया. हत्या की इस वारदात में मृतक की पत्नी की क्या भूमिका है, फिलहाल इसके बारे में अभी पुलिस जांच कर रही है.