राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नगर निगम चुनाव : दो रिटर्निंग अधिकारी के साथ 21 RAS को बनाया सहायक रिटर्निग अधिकारी - assistant returning officer

जयपुर के 250 वार्डों के नामांकन के लिए दो रिटर्निंग अधिकारी बनाए गए हैं. साथ ही 21 आरएएस अधिकारियों को सहायक रिटर्निग अधिकारी बनाया गया है. जिला प्रशासन में 19 मार्च को नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी.

नगर निगम चुनाव, रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निग अधिकारी, जयपुर न्यूज, nagar nigam elections, returning officer,  assistant returning officer, jaipur news
नगर निगम चुनाव

By

Published : Mar 14, 2020, 5:04 PM IST

जयपुर.नगर निगम चुनावों की तारीखों की घोषणा के बाद जिला प्रशासन चुनाव कराने के लिए पूरी तरह सक्रिय हो गया है. जिला प्रशासन ने नगर निगम ग्रेटर और हैरिटेज के 250 वार्डों के नामांकन के लिए दो रिटर्निंग अधिकारी और 21 आरएएस अधिकारियों को सहायक रिटर्निग अधिकारी बनाया है. जिला प्रशासन में 19 मार्च को नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी.

नगर निगम चुनाव

जिला प्रशासन में नगर निगम हैरिटेज में 9 और नगर निगम ग्रेटर में 12 एआरओ लगाए गए है, जो अलग-अलग वार्डो के प्रत्याशियों से नामांकन लेंगे. नामांकन रविवार की अवकाश को छोड़कर शेष दिन सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक नामांकन लिए जाएंगे.

यह भी पढ़ें-5 अप्रैल को होना है नगर निगम चुनाव, कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा- नहीं पड़ेगा कोरोना का असर

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जोगाराम ने बताया कि नगर निगम हैरिटेज के लिए आरएएस अधिकारी प्रतिभा पारीक को रिटर्निग अधिकारी बनाया गया है. वहीं नगर निगम ग्रेटर के लिए एडीएम राजेंद्र सिंह कविया को रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया है.

नगर निगम हेरिटेज में ऐसी होगी नामांकन व्यवस्था-

  • वार्ड 1 से 4 तक के प्रत्याशी आमेर एआरओ कक्ष में लक्ष्मीकांत कटारा को नामांकन प्रस्तुत करेंगे.
  • वार्ड 5 से 17 तक के प्रत्याशी आमेर एआरओ कक्ष में प्रवीण अग्रवाल को नामांकन प्रस्तुत करेंगे.
  • वार्ड 18 से 30 तक प्रत्याशी हवामहल एआरओ कक्ष मेंजगत राजेश्वर को नामांकन प्रस्तुत करेंगे.
  • वार्ड 31 से 42 सिविल लाइन्स एआरओ कक्ष में विष्णु कुमार गोयल को नामांकन प्रस्तुत करेंगे.
  • वार्ड 43 से 54 तक के प्रत्याशी सिविल लाइन्स एआरओ कक्ष में विश्वमित्र मीणा को नामांकन प्रस्तुत करेंगे.
  • वार्ड 55 से 65 तक के प्रत्याशी किशनपोल एआरओ कक्ष में युगांतर शर्मा को नामांकन प्रस्तुत करेंगे.
  • वार्ड 66 से 75 तक के प्रत्याशी किशनपोल एआरओ कक्ष में दीपाली भगोतिया को नामांकन प्रस्तुत करेंगे.
  • वार्ड 76 से 88 तक के प्रत्याशी आदर्शनगर एआरओ कक्ष में रामवतार गुर्जर को नामांकन प्रस्तुत करेंगे.
  • वार्ड 89 से 100 तक के प्रत्याशी आदर्श नगर एआरओ कक्ष में राजवीर सिंह यादव को नामांकन प्रस्तुत करेंगे.

नगर निगम ग्रेटर में होगी ऐसी नामांकन व्यवस्था-

  • वार्ड 1 से 14 तक के प्रत्याशी विद्याधर नगर एआरओ कक्ष में जूही भार्गव को नामांकन प्रस्तुत करेंगे.
  • वार्ड 15 से 28 तक के प्रत्याशी विद्याधर नगर एआरओ कक्ष मेंराजकुमार कस्वां को नामांकन प्रस्तुत करेंगे.
  • वार्ड 29 से 42 तक के प्रत्याशी विद्याधर नगर एआरओ कक्ष में ओम प्रभा को नामांकन प्रस्तुत करेंगे.
  • वार्ड 43 से 53 तक के प्रत्याशी झोटवाड़ा एआरओ कक्ष में मनीषा लेघा को प्रस्तुत करेंगे.
  • वार्ड 54 से 64 तक के प्रत्याशी झोटवाड़ा एआरओ कक्ष में राजेन्द्र सिंह शेखावत को नामांकन प्रस्तुत करेंगे.
  • वार्ड 65 से 77 तक के प्रत्याशी सांगानेर एआरओ कक्ष में घनश्याम शर्मा को नामांकन प्रस्तुत करेंगे.
  • वार्ड 78 से 90 तक के प्रत्याशी सांगानेर एआरओ कक्ष में नीरज कुमार मीणा को नामांकन प्रस्तुत करेंगे.
  • वार्ड 91 से 103 तक के प्रत्याशी सांगानेर एआरओ कक्ष में ओम प्रकाश सहारण को नामांकन प्रस्तुत करेंगे.
  • वार्ड 104 से 114 तक के प्रत्याशी बगरू एआरओ कक्ष में गोपाल सिंह शेखवात को नामांकन प्रस्तुत करेंगे.
  • वार्ड 115 से 124 तक के प्रत्याशी बगरू एआरओ कक्ष में संजू पारीक को नामांकन प्रस्तुत करेंगे.
  • वार्ड 125 से 137 तक के प्रत्याशी मालवीय नगर एआरओ कक्ष में भगवत सिंह को नामांकन प्रस्तुत करेंगे.
  • वार्ड 138 से 150 तक के प्रत्याशी मालवीय नगर एआरओ कक्ष में राम कुमार वर्मा को नामांकन प्रस्तुत करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details