जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय से सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों ने अब अपनी मांगों को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए धरना प्रदर्शन करने और क्रमिक अनशन करने का ऐलान किया है. राजस्थान विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त कर्मचारी 5 अप्रैल से कुलपति सचिवालय के बाहर धरना देंगे और क्रमिक अनशन पर बैठेंगे.
RU के सेवानिवृत्त कर्मचारी 5 अप्रैल से धरना देंगे पढ़ें-गुजरात मॉडल किसी से छिपा नहीं है, यहां किसानों को 3 रुपए किलो आलू बेचने पड़ते हैंः राकेश टिकैत
इस दौरान सेवानिवृत्त कर्मचारियों की ओर से 24-24 घंटे का क्रमिक अनशन किया जाएगा. दरअसल, राजस्थान विश्वविद्यालय के कई सेवानिवृत्त कर्मचारियों को उनकी सेवानिवृत्ति के बाद भी अभी तक 27 वर्ष के फिक्सेशन का लाभ नहीं मिला है. जबकि सेवा में रहते हुए इन्हें 9 और 18 वर्ष के फिक्सेशन का लाभ मिल चुका है. ऐसे करीब 12 कर्मचारी हैं, जिन्हें 27 साल के फिक्सेशन का लाभ नहीं मिला है. ऐसे में इन सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के बाद आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
राजस्थान विश्वविद्यालय प्रशासन की हठधर्मिता से प्रभावित सेवानिवृत्त कर्मचारियों का कहना है कि उनका यह मामला बीते साल दिसंबर में हुई सिंडिकेट की बैठक में भी रखा गया और पास भी हो गया. लेकिन, अभी तक भी उन्हें 27 साल के फिक्सेशन का लाभ नहीं मिला है. ऐसे में अब सेवानिवृत्त कर्मचारी 5 अप्रैल से कुलपति सचिवालय के बाहर धरना देंगे और क्रमिक अनशन करेंगे.