जयपुर. राजस्थान विधानसभा के प्रश्न काल में विधायक पानाचंद मेघवाल ने एक सवाल लगाया. जिसके जवाब में उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछली वसुंधरा राजे सरकार के कार्यकाल में प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया रिसरजेंट राजस्थान कार्यक्रम को लेकर नई सरकार में काफी हल्ला मचा. लेकिन मौजूदा प्रदेश सरकार के पास इस कार्यक्रम में अनियमितता को लेकर कोई शिकायत नहीं है.
इस दौरान मीणा ने बताया कि पिछली सरकार के कार्यकाल में हुए रिसर्जेंट राजस्थान कार्यक्रम के तहत 19 हजार 202 करोड़ की 83 परियोजनाएं प्रदेश में क्रियान्वित की जा रही हैं. पूरक प्रश्न के जरिए विधायक पानाचंद मेघवाल ने कहा कि मंत्री जी मैंने एक समाचार पत्र में इस संबंध में आप का बयान भी पढ़ा. जिसमें आपने कहा था कि रिसर्जेंट राजस्थान आयोजन में करीब 80 करोड़ की अनियमितता की शिकायतें सामने आ रही है.