जयपुर.राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के 21 जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए चार चरणों में हुए आम चुनाव के परिणाम बुधवार को जारी कर दिए. चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि परिणामों के अनुसार जिला परिषद की 636 सदस्यों में से कांग्रेस को 252, भारतीय जनता पार्टी को 353, आरएलपी को 10, सीपीआईएम को 2 और 18 निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की.
उन्होंने बताया कि झालावाड़ के जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र के क्षेत्र संख्या 2 के बूथ संख्या 62 (पंचायत समिति डग की ग्राम पंचायत कुमठिया में स्थित) का परिणाम जारी नहीं हो सका. उक्त निर्वाचन क्षेत्र के एक बूथ पर 10 दिसंबर को प्रातः 7.30 से 5 बजे तक पुनःमतदान होगा.
उन्होंने बताया कि पुनर्मतदान होने के कारण झालावाड़ जिले में प्रमुख पद के लिए 11 दिसंबर और उप प्रमुख पद के लिए 12 दिसंबर को मतदान होगा. मेहरा ने बताया कि इसी तरह 4371 पंचायत समिति सदस्यों में से कांग्रेस को 1852, भारतीय जनता पार्टी को 1989, बसपा को 5, आरएलपी को 60, सीपीआईएम को 26 और 439 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की. चुनाव आयुक्त ने बताया कि प्रधान और प्रमुख का चुनाव (झालावाड़ को छोड़कर) 10 दिसंबर और उप प्रधान और उप प्रमुख 11 दिसंबर को चुनाव होगा.
12 जिलों की 50 निकायों के लिए चुनाव प्रचार थमा, मतदान 11 दिसंबर को होगा
प्रदेश के 12 जिलों की 50 नगर निकायों में सदस्य पदों के लिए होने वाले चुनाव के लिए चुनाव प्रचार बुधवार सायं 5 बजे थम गया. इन निकायों में 11 दिसंबर को प्रातः 8 से सायं 5 बजे तक मतदान होगा, जबकि मतगणना 13 दिसंबर (रविवार) प्रातः 9 बजे से होगी.
आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि प्रचार थमने के बाद अब प्रत्याशी और समर्थक घर-घर जाकर मतदाताओं से जनसंपर्क कर सकते हैं. उन्होंने उम्मीदवारों और समर्थकों से जनसंपर्क करने के दौरान कोविड के दिशा-निर्देशों की पालना करने की अपील की है. मेहरा ने बताया कि मतदान समाप्त होने के समय से 48 घंटे पूर्व की अवधि यानी 9 दिसंबर, बुधवार सायं 5 बजे से राजनीतिक दल अथवा प्रत्याशियों द्वारा सार्वजनिक सभा आयोजित करने, जुलूस निकालने, सिनेमा, दूरदर्शन, इलेक्ट्रोनिक और सोशल मीडिया के माध्यम से चुनाव प्रचार करने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. साथ ही संगीत-समारोह, नाट्य-अभिनय अथवा अन्य कोई मनोरंजन कार्यकम आयोजित कर चुनाव प्रचार नहीं किया जा सकेगा.
चुनाव आयुक्त ने बताया कि 43 नगर पालिका और 7 नगर परिषदों के 1775 वार्डों के लिए 11 दिसंबर को मतदान होगा. उन्होंने बताया कि 2622 मतदान केंद्रों पर कुल 14 लाख 32 हजार 233 मतदाता हैं, जिनमें से 7 लाख 46 हजार 663 पुरुष, 6 लाख 85 हजार 542 महिला और 28 अन्य मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. गौरतलब है कि सदस्य पद के लिए 7249 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. मेहरा ने बताया कि अध्यक्ष के लिए 14 दिसंबर को लोक सूचना जारी होगी। नामांकन पत्र 15 दिसंबर अपराह्न 3 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे. उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की संवीक्षा की तिथि 16 दिसंबर को होगी, जबकि 17 दिसंबर को अपराह्न 3 बजे तक अभ्यर्थिता वापिस ली जा सकेगी. चुनाव चिन्हों का आवंटन 17 दिसंबर को किया जाएगा। अध्यक्ष के लिए मतदान 20 दिसंबर को प्रातः 10 बजे से अपराह्न 2 बजे तक किया जाएगा, जबकि मतगणना मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद होगी. उन्होंने बताया कि इसी तरह उपाध्यक्ष के लिए निर्वाचन 21 दिसंबर को होगा.