जयपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से डेढ़ साल पहले निकाली गई कर सहायक सीधी भर्ती 2018 परीक्षा के द्वितीय चरण का परिणाम सोमवार को जारी कर दिया गया है. बोर्ड ने इस भर्ती के लिए पिछले साल मार्च में आवेदन मांगे थे.
भर्ती में कुल 168 पद है, इन पदों के डेढ़ गुना के हिसाब से 251 अभ्यर्थियों को दस्तावेज जांच के लिए सूचीबद्ध किया गया है. इसमें नॉन टीएसपी के 154 पदों के लिए 236 अभ्यर्थियों को और टीएसपी एरिया के 14 पदों पर 15 अभ्यर्थियों को दस्तावेज जांच के लिए सूचीबद्ध किया गया है. बोर्ड ने भर्ती के प्रथम चरण की परीक्षा का परिणाम 25 फरवरी को जारी किया था. इसमें पदों के मुकाबले तीन गुना अभ्यर्थियों को दूसरे चरण की परीक्षा के योग्य घोषित किया गया.