राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सहायक सीधी भर्ती 2018 परीक्षा के द्वितीय चरण का परिणाम घोषित

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने डेढ़ साल पहले निकाली गई कर सहायक सीधी भर्ती 2018 परीक्षा के द्वितीय चरण का परिणाम सोमवार को जारी कर दिया गया है. बता दें कि प्रथम चरण का परिणाम बोर्ड 25 फरवरी को जारी कर चुका

जयपुर न्यूज, jaipur news

By

Published : Nov 18, 2019, 9:20 PM IST

जयपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से डेढ़ साल पहले निकाली गई कर सहायक सीधी भर्ती 2018 परीक्षा के द्वितीय चरण का परिणाम सोमवार को जारी कर दिया गया है. बोर्ड ने इस भर्ती के लिए पिछले साल मार्च में आवेदन मांगे थे.

कर सहायक सीधी भर्ती- 2018 के दूसरे चरण का परिणाम हुआ जारी

भर्ती में कुल 168 पद है, इन पदों के डेढ़ गुना के हिसाब से 251 अभ्यर्थियों को दस्तावेज जांच के लिए सूचीबद्ध किया गया है. इसमें नॉन टीएसपी के 154 पदों के लिए 236 अभ्यर्थियों को और टीएसपी एरिया के 14 पदों पर 15 अभ्यर्थियों को दस्तावेज जांच के लिए सूचीबद्ध किया गया है. बोर्ड ने भर्ती के प्रथम चरण की परीक्षा का परिणाम 25 फरवरी को जारी किया था. इसमें पदों के मुकाबले तीन गुना अभ्यर्थियों को दूसरे चरण की परीक्षा के योग्य घोषित किया गया.

पढ़ें- जोधपुर में परमवीर चक्र विजेता मेजर शैतान सिंह को दी गई श्रद्धांजलि

इसके बाद दूसरे चरण की परीक्षा का आयोजन कराने में बोर्ड को 8 महीने का समय लग गया, वो दूसरे चरण की (टंकण गति परीक्षण) परीक्षा का आयोजन 16 अक्टूबर को किया गया था. बोर्ड के अध्यक्ष डॉ बीएल जाटावत का कहना है कि सूचीबद्ध अभ्यर्थियों को दस्तावेज जांच के लिए अलग से सूचित किया. अभ्यार्थी परीक्षा परिणाम एवं अन्य जानकारी बोर्ड की वेबसाइट पर देख सकते हैं. परीक्षा परिणाम राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के सचिव मुकुट बी जांगिड़ ने जारी किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details