जयपुर.प्रदेश के चार जिलों में हुए पंचायत चुनाव का परिणाम (Rajasthan Panchayat Election 2021 Result) आज सामने आएगा. तीन चरणों में हुए चुनाव के बाद आज सुबह 11 बजे से सभी जिला मुख्यालय पर कोरोना प्रोटोकॉल की पालना के साथ मतगणना होगी.
पढ़ें- CM Gehlot Tweet: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया ट्वीट, प्रदेश के आठ जिलों में पर्याप्त बिजली सप्लाई का दिया निर्देश...जानें क्या है वजह
इन चार जिलों में होगी मतगणना
आयोग की सचिव और मुख्य निर्वाचन अधिकारी चित्रा गुप्ता ने बताया कि कोटा, बारां, श्रीगंगानगर और करौली में 3 चरणों में चुनाव करवाए जा चुके हैं. सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह कोरोना वायरस की पालना कराते हुए मतगणना संपन्न कराएं. चारों जिलों में 3 चरणों में कुल 67.25 प्रतिशत मतदान हुआ है. मतदान के अंतिम और तीसरे चरण में 68.99 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान कर लोकतंत्र को सशक्त करने का कार्य किया है.
शीतलहर और कोहरे के कारण बदला समय
घोषित कार्यक्रम के अनुसार सभी जिलों की मतगणना सुबह 9 बजे से जिला मुख्यालयों पर होनी थी, लेकिन प्रदेश में शीतलहर और कोहरे को देखते हुए चार जिलों की जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए होने वाली मतगणना के समय में परिवर्तन किया है. चारों जिलों के जिला मुख्यालय पर समय में 2 घंटे की बढ़ोतरी कर सुबह 11 बजे से मतगणना करवाने के निर्देश दिए हैं.