जयपुर. राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के 12 जिलों की 50 नगर निकायों (43 नगर पालिका और 7 नगर परिषद) में सदस्य पदों के लिए हुए आम चुनाव का परिणाम रविवार को जारी कर दिया. सभी निकायों के 1775 वार्डों में से कांग्रेस के 619, भाजपा के 547, बसपा के 7, सीपीआई के 2, सीपीआई (एम) के 2, आरएलपी के 1 और 597 निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत हासिल की.
आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि 11 दिसंबर को प्रदेश की 50 निकायों के लिए मतदान हुआ था, जिसमें 79.90 फीसदी मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. उन्होंने बताया कि सभी निकायों के लिए रविवार को जिला मुख्यालयों में मतगणना करवाई गई. सभी निकायों के 1775 वार्डों में से कांग्रेस के 619, भाजपा के 547, बसपा के 7, सीपीआई के 2, सीपीआई (एम) के 2, आरएलपी के 1 और 597 निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत हासिल की.
पढ़ें-घनश्याम तिवाड़ी के बाद अब अगला कौन? राहुल गांधी के इस करीबी नेता का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में