जयपुर. राजस्थान में गुरुवार को 21 में से 20 जिलों के जिला प्रमुखों के नतीजे सामने आ गए हैं, तो वहीं 21वें जिले झालावाड़ में शुक्रवार को जिला प्रमुख का चुनाव होगा. नतीजों के अनुसार 20 जिलों में से भाजपा के 12, कांग्रेस के 5 और 3 जगह निर्दलीय जिला प्रमुख बने हैं.
हालांकि 2 जिलों बूंदी और अजमेर में कांग्रेस पार्टी ने रणनीति के साथ काम करते हुए भाजपा के बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़े प्रत्याशी को अपना समर्थन दे दिया, जिससे भाजपा को दो जिला प्रमुखों से हाथ धोना पड़ा है. वहीं, कांग्रेस पार्टी को भी जैसलमेर में अपने ही पार्टी के नेताओं की बगावत के चलते जिला प्रमुख की सीट से हाथ धोना पड़ा है. ऐसे में इस अदला-बदली के बाद भाजपा को दो जिला प्रमुखों का नुकसान हुआ है, लेकिन जैसलमेर में कांग्रेस के बागियों के मिले साथ से भाजपा ने ने एक सीट की भरपाई कर ली है.
पढ़ें-राजस्थान: जिला प्रमुख चुनाव के अजब-गजब नतीजे और नए समीकरण, इन जगहों पर आए रोचक परिणाम...