जयपुर. स्वच्छ सर्वेक्षण लीग 2020 के तहत अस्पताल, व्यापार मंडल, होटल, स्कूल, मोहल्ला विकास समिति, सरकारी कार्यालय, बिल्डिंग के बीच स्वच्छता प्रतियोगिता आयोजित की गई. स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के अंतर्गत त्रैमासिक कैटेगरी में जून 2019 तक प्राप्त आवेदनों के आधार पर रैंकिंग जारी की गई है. नगर निगम की ओर से गठित कमेटी ने 6 कैटेगरी में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थानों का चयन किया है.
स्वच्छ सर्वेक्षण लीग 2020 : जयपुर के एमआई रोड और आरबीआई कॉलोनी को मिला पहला स्थान - rajasthan
स्वच्छ सर्वेक्षण लीग 2020 के तहत जयपुर नगर निगम की ओर से त्रैमासिक रैंकिंग परिणाम जारी किया गया हैं. जिसमें बाजारों में एमआई रोड तो वहीं कॉलोनी में आरबीआई कॉलोनी को पहला स्थान मिला है. जून 2019 तक प्राप्त आवेदनों के आधार पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान का चयन किया गया है.
रैंकिंग परिणाम के अनुसार अस्पताल की श्रेणी में एसडीएमएच, होटलों की श्रेणी में होटल हिल्टन और स्कूलों की श्रेणी में नीरजा मोदी को पहला स्थान मिला है. इसी तरह व्यापार मंडल श्रेणी में एमआई रोड, सरकारी कार्यालय में एजी ऑफिस और मोहल्ला आवासीय विकास समितियों में आरबीआई कॉलोनी पहले स्थान पर रहे. निगम से मिली जानकारी के अनुसार दूसरे चरण में भाग लेने के लिए 31 अगस्त तक आवेदन किया जा सकता है.
स्वच्छता को लेकर निगम की इस पहल से व्यवसायिक संस्थान, सरकारी कार्यालय, अस्पताल, स्कूल और बाजार में सफाई को लेकर होड़ रहेगी. जिसका फायदा स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में शहर को