जयपुर. देश के वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण के पांचवें संस्करण स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में एक बार फिर मध्य प्रदेश के इंदौर ने पहला स्थान हासिल किया. इंदौर चौथी बार पहले स्थान पर रहा है, जबकि दूसरे स्थान पर गुजरात का सूरत और तीसरे स्थान पर महाराष्ट्र का नवी मुंबई है. वहीं, जयपुर को देश में अब तक की सर्वश्रेष्ठ 28वीं रैंक मिली है. टॉप-30 में प्रदेश के जोधपुर ने भी अपनी जगह बनाई.
शहरी विकास मंत्रालय भारत सरकार ने स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 की सूची जारी कर दी है. इस बार देश के टॉप-30 शहरों में राजस्थान के 2 शहर जयपुर और जोधपुर ने अपनी जगह बनाई. जयपुर को 28वीं जबकि जोधपुर को 29वीं रैंक मिली है. सर्वेक्षण में जयपुर को कुल 3660.39 अंक प्राप्त हुए हैं. जयपुर की ये अब तक की सर्वश्रेष्ठ रैंक है. जयपुर की इस उपलब्धि में नगर निगम प्रशासन के साथ-साथ आम जनता का भी बड़ा रोल रहा. निगम स्वास्थ उपायुक्त हर्षित वर्मा ने इसे संयुक्त प्रयासों का नतीजा बताया.