जयपुर. पुलिस कांस्टेबल भर्ती-2020 की लिखित परीक्षा का परिणाम विवादों में आ गया है. अजमेर जीआरपी और राजसमंद जिले के पदों को लेकर जारी परिणाम में हुई अनियमितता को लेकर हाईकोर्ट में याचिका पेश की गई है. इस पर 18 मार्च को सुनवाई हो सकती है.
पढ़ें- राजसमंद विधानसभा सीट पर उपचुनाव में संशय, HC में 19 मार्च को होगी अगली सुनवाई
दिनेश कुमार जाखड़ और अन्य की ओर से पेश याचिका में अधिवक्ता रामप्रताप सैनी ने बताया कि भर्ती विज्ञापन की शर्तो के तहत विभाग को पदों के मुकाबले पांच गुना अभ्यर्थियों को पास करना था. जबकि भर्ती परिणाम में पदों के मुकाबले पांच गुना अभ्यर्थियों को पास नहीं किया गया. वहीं, ओबीसी वर्ग के 285 अभ्यर्थियों के बजाए सिर्फ 97 अभ्यर्थियों को ही पास किया गया. याचिका में यह भी कहा गया कि लिखित परीक्षा के परिणाम में भूतपूर्व सैनिक कोटे में अभ्यर्थियों को तय अनुपात के बजाए अधिक आरक्षण का लाभ दिया गया है.