जयपुर. राजधानी में गुरुवार को पर्यटक गाइड भर्ती परीक्षा परिणाम जारी करने की मांग को लेकर अनुभवी पर्यटक गाइड समिति के बैनर तले खासा कोठी स्थित पर्यटन भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया (Demand of releasing Tourist guide exam) गया. प्रदर्शन करने के बाद पर्यटन भवन में अधिकारियों को ज्ञापन दिया गया.
अनुभवी पर्यटक गाइड समिति के अध्यक्ष राजकुमार खींची के मुताबिक अनुभवी पर्यटक गाइड समिति की ओर से पर्यटक गाइड भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी करने की मांग को लेकर खासा कोठी स्थित पर्यटन भवन में गाइडों ने नारेबाजी कर विरोध जताया गया. गत 21 अगस्त को पर्यटक गाइड भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसका परिणाम अब तक घोषित नहीं किया गया है. पर्यटक सीजन शुरू हो गया है. ऐसे में अब गाइडों का परीक्षा परिणाम जारी नहीं होने से पर्यटकों को काफी असुविधा होगी. परिणाम जारी नहीं होने से प्रदेश को नए पर्यटक गाइड भी नहीं मिल पाएंगे.