राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पर्यटक गाइड भर्ती परीक्षा परिणाम जारी करने की मांग को लेकर किया विरोध प्रदर्शन - guides held protest in Jaipur

अनुभवी पर्यटक गाइड समिति की ओर से पर्यटन भवन के बाहर पर्यटक गाइड भर्ती परीक्षा परिणाम जारी करने की मांग को लेकर गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया (Tourist guide protest in Jaipur) गया. समिति पदाधिकारियों का कहना है कि ये परीक्षा गत 21 अगस्त को आयोजित हुई थी. इसका अब तक परिणाम जारी नहीं किया गया है, जबकि पर्यटन सीजन शुरू हो चुका है.

Result of tourist guide recruitment exam awaited, guides held protest in Jaipur
पर्यटक गाइड भर्ती परीक्षा परिणाम जारी करने की मांग को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

By

Published : Oct 6, 2022, 8:12 PM IST

जयपुर. राजधानी में गुरुवार को पर्यटक गाइड भर्ती परीक्षा परिणाम जारी करने की मांग को लेकर अनुभवी पर्यटक गाइड समिति के बैनर तले खासा कोठी स्थित पर्यटन भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया (Demand of releasing Tourist guide exam) गया. प्रदर्शन करने के बाद पर्यटन भवन में अधिकारियों को ज्ञापन दिया गया.

अनुभवी पर्यटक गाइड समिति के अध्यक्ष राजकुमार खींची के मुताबिक अनुभवी पर्यटक गाइड समिति की ओर से पर्यटक गाइड भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी करने की मांग को लेकर खासा कोठी स्थित पर्यटन भवन में गाइडों ने नारेबाजी कर विरोध जताया गया. गत 21 अगस्त को पर्यटक गाइड भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसका परिणाम अब तक घोषित नहीं किया गया है. पर्यटक सीजन शुरू हो गया है. ऐसे में अब गाइडों का परीक्षा परिणाम जारी नहीं होने से पर्यटकों को काफी असुविधा होगी. परिणाम जारी नहीं होने से प्रदेश को नए पर्यटक गाइड भी नहीं मिल पाएंगे.

पढ़ें:जयपुरः बेरोजगार हुए पर्यटक गाइड अभ्यर्थी, 10 साल से काट रहे विभाग के चक्कर

अनुभवी पर्यटक गाइड समिति के सचिव प्रदीप कुमार चटर्जी के मुताबिक साल में एक बार पर्यटक सीजन आता है. ऐसे में पर्यटन व्यवसाय से जुड़े सभी लोगों को रोजगार की बड़ी उम्मीद रहती है. काफी संख्या में लोग पर्यटक गाइड भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे. लेकिन पर्यटक सीजन शुरू होने के बाद भी परीक्षा परिणाम नहीं होने से काफी आक्रोश है. समय पर परीक्षा परिणाम जारी किया जाए, तो पर्यटक सीजन में पर्यटकों को गाइड की सुविधा मिल पाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details