जयपुर. राजस्थान पंचायत राज चुनाव नतीजे को लेकर पूनिया ने रविवार को एक बयान जारी किया. जिसमें साफ तौर पर कहा गया कि जिला परिषद के 200 वार्डों में से 90 पर बीजेपी और 99 पर कांग्रेस ने कब्जा किया है. लेकिन दूसरे तरीके से देखा जाए तो 101 सीटों पर कांग्रेस के खिलाफ जनता ने अपना मैंडेट दिया है.
पूनिया कहते हैं कि इसी तरह पंचायत समितियों के 1564 वार्डों में से 640 वार्डों पर ही कांग्रेस ने कब्जा किया, जबकि 551 वार्डों में भाजपा को जीत मिली. लेकिन 290 वार्ड ऐसे हैं जहां पर इंडिपेंडेंट या अन्य पार्टी के प्रत्याशियों ने जीत हासिल की या फिर कहें कि पंचायत समितियों में भी आधे से ज्यादा जगह मैंडेट सत्तारूढ़ कांग्रेस के खिलाफ ही आया है.
खैर सतीश पूनिया (BJP State President) ने अपना तर्क दे दिया. लेकिन सियासी गलियारों में सवाल यह भी उठ रहा है कि यदि कांग्रेस को मैंडेट नहीं मिला तो भाजपा के पक्ष में भी जनता ने मतदान नहीं किया. क्योंकि चुनाव में भाजपा को कांग्रेस से भी कम जगह जीत मिल पाई है.