जयपुर. राजस्थान राज्य के विद्युत निगमों में अभियन्ता संवर्ग की सीधी भर्ती के तहत सहायक अभियन्ता की 6 ब्रांचों के कुल 39 पदों तथा कार्मिक अधिकारी के 6 पदों के लिए हुई ऑनलाइन परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है.
विद्युत निगमों में सहायक अभियन्ता के पदों पर इंजीनियरिंग की उक्त 6 शाखाओं एवं कार्मिक अधिकारी के पदों पर कुल 96 अभ्यर्थियों को 04 अक्टूबर 2021 को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया गया है. अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि ऑनलाइन परीक्षा से एक पखवाडे के समय में ही परिणाम को जारी कर ऊर्जा विभाग एवं पांचों विद्युत निगमों की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है.