राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बिजली निगमों में सहायक अभियन्ता एवं कार्मिक अधिकारी भर्ती का परिणाम घोषित

राजस्थान राज्य के विद्युत निगमों में अभियन्ता संवर्ग की सीधी भर्ती के तहत सहायक अभियन्ता की 6 ब्रांचों में कुल 39 पदों तथा कार्मिक अधिकारी के 6 पदों के लिए हुई परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है.

बिजली निगम, सहायक अभियन्ता एवं कार्मिक अधिकारी भर्ती ,परीक्षा परिणाम घोषित, Assistant Engineer and Personnel Officer Recruitment,  Exam Result Declared, Rajasthan State Electricity Corporation
सहायक अभियन्ता एवं कार्मिक अधिकारी भर्ती का परिणाम घोषित

By

Published : Sep 24, 2021, 10:30 PM IST

जयपुर. राजस्थान राज्य के विद्युत निगमों में अभियन्ता संवर्ग की सीधी भर्ती के तहत सहायक अभियन्ता की 6 ब्रांचों के कुल 39 पदों तथा कार्मिक अधिकारी के 6 पदों के लिए हुई ऑनलाइन परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है.

विद्युत निगमों में सहायक अभियन्ता के पदों पर इंजीनियरिंग की उक्त 6 शाखाओं एवं कार्मिक अधिकारी के पदों पर कुल 96 अभ्यर्थियों को 04 अक्टूबर 2021 को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया गया है. अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि ऑनलाइन परीक्षा से एक पखवाडे के समय में ही परिणाम को जारी कर ऊर्जा विभाग एवं पांचों विद्युत निगमों की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है.

पढ़ें:REET Exam 2021 : पेपर लीक और अफवाह रोकने के लिए बंद किया जा सकता है इंटरनेट, संभागीय आयुक्त लेंगे फैसला

अभ्यर्थी अपने प्राप्तांक, उक्त में से किसी भी वेबसाइट पर देख सकते हैं. परिणाम जारी होने की सूचना समस्त अभ्यार्थियों को उनके मोबाइल नम्बर पर एसएमएस के जरिए दे दी गई है. सफल अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए कॉल लेटर डाऊनलोड करने की सूचना मोबाइल नम्बर एवं ई-मेल पर भी दी गई है. सफल अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के दौरान समस्त मूल प्रमाण पत्र मय फोटो प्रति साथ लाना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details