राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान ऊर्जा विकास निगम की होगी रिस्ट्रक्चरिंग...कार्यप्रणाली में लाया जाएगा समयानुकूल बदलाव- एसीएस ऊर्जा - Rajasthan Hindi News

राजस्थान ऊर्जा विकास निगम के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल ने निगम की समीक्षा बैठक (Review meeting of Rajasthan Urja Vikas Nigam) के दौरान कहा कि बदली हुई परिस्थितियों और समय की मांग के अनुसार विभाग की जल्द ही रिस्ट्रक्चरिंग की जाएगी. उन्होंने अधिकारी व कर्मचारियों को सकारात्मक सोच के साथ अपने कार्य का निष्पादन करने के भी निर्देश दिए.

ऊर्जा विकास निगम
ऊर्जा विकास निगम

By

Published : Jan 6, 2022, 6:04 PM IST

जयपुर. राजस्थान ऊर्जा विकास निगम की कार्यप्रणाली में जल्द ही आमूलचूल बदलाव देखने को मिल सकता है. बदली हुई परिस्थितियों और समय की मांग के अनुसार विभाग की जल्द ही रिस्ट्रक्चरिंग की जाएगी. अतिरिक्त मुख्य सचिव ऊर्जा डॉ. सुबोध अग्रवाल ने राजस्थान ऊर्जा विकास निगम की समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही. अग्रवाल ने अधिकारी व कर्मचारियों को सकारात्मक सोच के साथ अपने कार्य का निष्पादन करने के भी निर्देश दिए.

अग्रवाल ने गुरुवार को विद्युत भवन में राजस्थान ऊर्जा विकास निगम के कार्यों की समीक्षा के दौरान कहा कि विभाग की समयानुकूल और पारदर्शी लिटिगेशन पॉलिसी तैयार की जाएगी ताकि विचाराधीन प्रकरणों में समय पर जबाव प्रस्तुत करने, प्रभावी तरीके से विभागीय पक्ष रखने और प्रकरणों को समयवद्ध निष्पादन की स्थिति में लाने की आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित हो सके.

पढ़ें:Exclusive: इस मेगा प्लान से बिजली कंपनियों का घाटा दूर करेंगे ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला

उन्होंने कहा कि इससे विभागीय प्रकरणों की मॉनिटरिंग व्यवस्था में भी सुधार (Monitoring system in Rajasthan Urja Vikas Nigam) होगा. उन्होंने जोर देकर कहा कि बिजली की मांग और आपूर्ति की स्थिति को देखते हुए बिजली खरीद की वैज्ञानिक प्रणाली विकसित करनी होगी ताकि बिजली खरीद की लागत को युक्तिसंगत और लाभदायी बनाया जा सके. उन्होंने पीपीए से जुड़े प्रकरणों के समयवद्ध निस्तारण के निर्देश दिए.

पढ़ें:CCTV cameras in Police stations: थानों में अब तक क्यों नहीं लगे सीसीटीवी कैमरे, बताएं मुख्य सचिव और गृह विभाग- मानवाधिकार आयोग

डॉ. अग्रवाल ने अधिकारियों से कहा कि निगम में रिजल्ट ओरियंटेड कार्यप्रणाली विकसित होनी चाहिए. इसके लिए परंपरागत सोच व कार्यप्रणाली बदलनी होगी ताकि कार्य निष्पादन में अनावश्यक देरी के स्थान पर सकारात्मक परिणाम प्राप्त किए जा सकें. उन्होंने विभागीय बैठकों के निर्णयों को समाहित करते हुए अधिकतम तीन दिवस में मिनिट्स जारी करने के निर्देश दिए और निर्णयों की समययवद्ध क्रियान्विति को कहा.

पढ़ें:Exclusive : उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण बिजली मिले और राजस्थान ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो यही प्राथमिकता : भंवर सिंह भाटी

ऊर्जा विकास निगम के प्रबंध संचालक भास्कर ए. सावंत ने बताया कि बिजली की निर्बाध आपूर्ति बनाए रखने के प्रयासों का ही परिणाम है कि प्रदेश में मांग के अनुसार बिजली की उपलब्धता बनी हुई है. उन्होंने बताया कि बिजली निगमों की मॉनिटरिंग व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है.

बैठक में संयुक्त सचिव ऊर्जा आलोक रंजन, निदेशक पॉवर पीएस सक्सेना, वित्तीय सलाहकार गोपाल विजय, कंपनी सचिव शिल्पा कासलीवाल, एसई डीएस जायसवाल, मुख्य अभियंता मुकेश बंसल सहित ऊर्जा विकास निगम के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details