जयपुर. राजस्थान ऊर्जा विकास निगम की कार्यप्रणाली में जल्द ही आमूलचूल बदलाव देखने को मिल सकता है. बदली हुई परिस्थितियों और समय की मांग के अनुसार विभाग की जल्द ही रिस्ट्रक्चरिंग की जाएगी. अतिरिक्त मुख्य सचिव ऊर्जा डॉ. सुबोध अग्रवाल ने राजस्थान ऊर्जा विकास निगम की समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही. अग्रवाल ने अधिकारी व कर्मचारियों को सकारात्मक सोच के साथ अपने कार्य का निष्पादन करने के भी निर्देश दिए.
अग्रवाल ने गुरुवार को विद्युत भवन में राजस्थान ऊर्जा विकास निगम के कार्यों की समीक्षा के दौरान कहा कि विभाग की समयानुकूल और पारदर्शी लिटिगेशन पॉलिसी तैयार की जाएगी ताकि विचाराधीन प्रकरणों में समय पर जबाव प्रस्तुत करने, प्रभावी तरीके से विभागीय पक्ष रखने और प्रकरणों को समयवद्ध निष्पादन की स्थिति में लाने की आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित हो सके.
पढ़ें:Exclusive: इस मेगा प्लान से बिजली कंपनियों का घाटा दूर करेंगे ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला
उन्होंने कहा कि इससे विभागीय प्रकरणों की मॉनिटरिंग व्यवस्था में भी सुधार (Monitoring system in Rajasthan Urja Vikas Nigam) होगा. उन्होंने जोर देकर कहा कि बिजली की मांग और आपूर्ति की स्थिति को देखते हुए बिजली खरीद की वैज्ञानिक प्रणाली विकसित करनी होगी ताकि बिजली खरीद की लागत को युक्तिसंगत और लाभदायी बनाया जा सके. उन्होंने पीपीए से जुड़े प्रकरणों के समयवद्ध निस्तारण के निर्देश दिए.