जयपुर. कोरोना संक्रमण के बीच रुकी जिलों की रात्रि चौपाल फिर से शुरू होगी. आमजन की समस्या और उनके प्रकरणों के निस्तारण के लिए सभी जिला कलेक्टर को फिर से रात्रि चौपाल शुरू करने के निर्देश दे दिए गए हैं. जन अभाव अभियोग निराकरण राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि संपर्क पोर्टल पर प्रकरणों का निस्तारण शीघ्र और गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि जिला कलेक्टर की ओर से नियमित जनसुनवाई और रात्रि चौपाल की (Restart of Night Chaupal in Rajasthan) जाए, जिससे आमजन को सुशासन मिले और उनके प्रकरणों का निस्तारण कर राहत दी जा सके.
कलेक्टर को दिए निर्देश:डॉ. सुभाष गर्ग ने मंगलवार को सचिवालय में राजस्थान संपर्क पोर्टल पर जयपुर संभाग में लंबित प्रकरणों की समीक्षा बैठक की. उन्होंने कहा कि जिला कलेक्टर निश्चित दिन और समय पर जनसुनवाई करें जिससे आमजन को कलेक्टर से मिलने का समय पता हो. साथ ही अपनी जनसुनवाई का दिन तथा समय को क्षेत्रीय समाचार पत्र में प्रसारित भी करवाएं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत अगर किसी कारणवश बीमार व्यक्ति का योजना के तहत पंजीकरण नहीं हो पाया तो कलेक्टर पहले उस व्यक्ति का इलाज मुख्यमंत्री सहायता कोष से करवा दें. इसके साथ ही बाद में उसका पंजीकरण करवाएं.
पढ़ें:सूरजगढ़ DM ने सरकारी आदेश की अवहेलना कर लगाई रात्रि चौपाल