जयपुर.कोरोना गाइडलाइन की सख्ती से पालना कराने के लिए जयपुर नगर निगम प्रशासन चालान सप्ताह मना रहा है. जिसके तहत मास्क नहीं लगाने वाले और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने वालों से जुर्माना वसूला जा रहा है. यही नहीं कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर रिसॉर्ट मैरिज गार्डन भी सीज किए जा रहे हैं. इस क्रम में मंगलवार को हेरिटेज और ग्रेटर नगर निगम प्रशासन ने 531 लोगों का चालान कर जुर्माना वसूला.
पुलिस ने हवा महल आमेर जोन में कार्रवाई करते हुए जयसिंह पुरा खोर स्थित ग्रीन पाम रिसोर्ट मैरिज गार्डन को कोविड गाइडलाइन की पालना नहीं किए जाने पर सीज किया. इसी तरह किशनपोल जोन में पोलोविक्ट्री के नजदीक हिमाचल ज्यूस सेंटर को कोविड-19 गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर सीज किया. उधर, सांगानेर जोन में मास्क नहीं पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने वाले 105 लोगों का चालान कर 49 हजार 500 रुपए जुर्माना वसूला. जबकि झोटवाड़ा और जगतपुरा जोन में कार्रवाई करते हुए 128 लोगों का चालान कर 44 हजार 900 रुपए का जुर्माना वसूला.