जयपुर.राजस्थान विधानसभा में शनिवार को केंद्र सरकार से पास हुए सीएए के खिलाफ संकल्प पास किया गया. जिसका भाजपा की ओर से जमकर विरोध किया गया. संकल्प केवल सीएए के खिलाफ ही नहीं, बल्कि नेशनल पापुलेशन रजिस्टर और एनआरसी के भी खिलाफ था. ऐसे में राजस्थान विधानसभा केरल और पंजाब के बाद वह तीसरी विधानसभा बन गई है, जहां नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ संकल्प पास किया गया है.
इस मामले पर बोलते हुए मंत्री बीडी कल्ला और मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि भले ही यह कानून देश की संसद ने बनाया हो, लेकिन यह कानून देश के संविधान के अनुरूप नहीं है. जो देश में सर्व धर्म समभाव की भावना को प्रकट नहीं करता है. वहीं भाजपा के राजस्थान अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि जो कुछ भी राजस्थान विधानसभा में संकल्प लाया गया है. उसका कोई औचित्य नहीं है और इस तरीके से केंद्र सरकार के कानून के खिलाफ संकल्प प्रदेश सरकार को नहीं लाना चाहिए था.