जयपुर. अस्पताल में ब्लड की कमी को देखते हुए जयपुर एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स यानी जार्ड अब आगे आया है. जिसके बाद अस्पताल में जरूरतमंद मरीजों को जार्ड से जुड़े रेजिडेंट चिकित्सक ब्लड डोनेट करके खून उपलब्ध करवा रहे हैं.
एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉ. अजीत बागड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि अस्पताल के रेजिडेंट चिकित्सक 20 से 30 घंटे लगातार अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज कर रहे हैं. वहीं जरूरत पड़ने पर यही चिकित्सक अपना ब्लड डोनेट करके जरूरतमंद मरीजों को खून उपलब्ध करा रहे हैं, ताकि खून की कमी से किसी मरीज की जान नहीं जाए.