राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

SMS हॉस्पिटल में ब्लड की कमी, जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्तदान कर रहे हैं अस्पताल के डॉक्टर्स - shortage of blood in hospital

जयपुर के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट चिकित्सक जहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज कर रहे हैं. वहीं जरूरत पड़ने पर रक्तदान कर ऐसे मरीजों की जान बचा रहे हैं, जिन्हें इस समय खून की जरूरत है. जिसमें थैलेसीमिया और कैंसर से पीड़ित मरीज शामिल हैं.

jaipur news, rajasthan news, hindi news, SMS hospital
मरीजों के लिए रक्तदान कर रहे अस्पताल के रेजिडेंट चिकित्सक

By

Published : Apr 28, 2020, 10:59 PM IST

जयपुर. अस्पताल में ब्लड की कमी को देखते हुए जयपुर एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स यानी जार्ड अब आगे आया है. जिसके बाद अस्पताल में जरूरतमंद मरीजों को जार्ड से जुड़े रेजिडेंट चिकित्सक ब्लड डोनेट करके खून उपलब्ध करवा रहे हैं.

एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉ. अजीत बागड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि अस्पताल के रेजिडेंट चिकित्सक 20 से 30 घंटे लगातार अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज कर रहे हैं. वहीं जरूरत पड़ने पर यही चिकित्सक अपना ब्लड डोनेट करके जरूरतमंद मरीजों को खून उपलब्ध करा रहे हैं, ताकि खून की कमी से किसी मरीज की जान नहीं जाए.

पढ़ें-जयपुरः जरूरतमंद लोगों के लिए आगे आ रहे भामाशाह, हर दिन 300 लोगों को खिला रहे खाना

रेजिडेंट चिकित्सक डॉ. संजय सिंह शेखावत ने मंगलवार को अपनी शादी की सालगिरह की खुशी थैलेसीमिया बच्चों को ब्लड डोनेट करके मनाई. इसके अलावा डॉक्टर अंकित गुप्ता, डॉक्टर एनी जोसेफ सहित अन्य रेजिडेंट चिकित्सक जरूरत पड़ने पर अस्पताल में ब्लड डोनेट कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details