राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

शिक्षकों के लिए राहत की खबर, ग्रीष्मकालीन अवकाश में नहीं होंगे आवासीय प्रशिक्षण शिविर - ग्रीष्मकालीन अवकाश

शिक्षा मंत्री ने आदेश जारी करते हुए कहा कि स्कूल समय में ही इन शिविरों का आयोजन होगा और इनको आवासीय की बजाए अब गैर आवासीय किया जाएगा. मंत्री ने इसके लिए विस्तृत गाइडलाइन तैयार करने के निर्देश दिए हैं.

शिक्षा मंत्री ने विस्तृत गाइडलाइन तैयार करने के दिए निर्देश

By

Published : May 29, 2019, 9:59 PM IST

जयपुर.प्रदेश के तीन लाख सरकारी शिक्षकों के लिए राहत की खबर है. कुछ सालों से भीषण गर्मी में होने वाले आवासीय ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर अब नहीं होंगे. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने शिक्षकों को राहत देते हुए कहा की अब यह शिविर गर्मी की छुट्टियों में नहीं होंगे.

वीडियोः प्रदेश के 3 लाख सरकारी शिक्षकों के लिए राहत की खबर

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि आवासीय शिविरों को लेकर लगातार शिकायतें आती थी कि इनमें रहने और खाने की व्यवस्था नहीं है. इसलिए यह शिविर गैर आवासीय होंगे. डोटासरा ने ये भी कहा कि शिक्षकों को वैसे ही कम छुट्टियां मिलती हैं. इसलिए प्रशिक्षण शिवर में उनका अलग से समय खराब ना हो इसलिए अब स्कूल समय में ही गैर आवासीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर लिए जाएंगे.

इससे शिक्षकों को पीएल का लाभ भी नहीं देना पड़ेगा और सरकार को बचत होगी. उन्होंने स्पष्ट कहा है कि प्रशिक्षण केवल खानापूर्ति के लिए ही नहीं होंगे. विद्यालयों में भी शिक्षा के स्तर में वृद्धि के हिसाब से ही इन्हें करवाया जाएगा, ताकि प्रशिक्षण का लाभ समुचित रूप से विभाग को मिल सके.

आपको बता दे शिक्षक संगठन पिछले दो साल से इन शिविरों को गैर आवासीय करने की मांग कर रहे थे. मांग पूरी होने पर शिक्षक संगठनों ने खुशी जताई है और अरस्तू के प्रदेशाध्यक्ष रामकृष्ण अग्रवाल ने इस घोषणा को समसामयिक व्यवहारिक निर्णय माना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details