जयपुर.प्रदेश के तीन लाख सरकारी शिक्षकों के लिए राहत की खबर है. कुछ सालों से भीषण गर्मी में होने वाले आवासीय ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर अब नहीं होंगे. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने शिक्षकों को राहत देते हुए कहा की अब यह शिविर गर्मी की छुट्टियों में नहीं होंगे.
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि आवासीय शिविरों को लेकर लगातार शिकायतें आती थी कि इनमें रहने और खाने की व्यवस्था नहीं है. इसलिए यह शिविर गैर आवासीय होंगे. डोटासरा ने ये भी कहा कि शिक्षकों को वैसे ही कम छुट्टियां मिलती हैं. इसलिए प्रशिक्षण शिवर में उनका अलग से समय खराब ना हो इसलिए अब स्कूल समय में ही गैर आवासीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर लिए जाएंगे.