राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: सुरक्षा मिलने और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पूरी होनी पर रेजिडेंट डॉक्टरों ने किया हड़ताल खत्म

राजधानी के एसएमएस अस्पताल में हुए रेजिडेंट डॉक्टरों पर आरोपियों की ओर से किए गए हमले में आरोपियों पर विभिन्न धाराओं में कार्रवाई के बाद बाउंसर, हथियारबंद गार्ड और अलार्म सिस्टम की मांग को स्वीकृति देने के बाद डॉक्टरों ने अपनी हड़ताल खत्म कर दी है.

Jaipur news, पुलिस प्रशासन जयपुर

By

Published : Oct 31, 2019, 2:29 AM IST

जयपुर.राजधानी के एसएमएस अस्पताल रेजिडेंट डॉक्टरों पर हुए हमले के बाद से ही कार्रवाई की मांग की गई थी. साथ ही मांग पूरी नहीं होने पर हड़ताल करने की चेतावनी भी दी गई थी. जिसके बाद आरोपियों पर विभिन्न धाराओं में कार्रवाई, सुरक्षा व्यवस्था के लिए बाउंसर और हथियारबंद गार्ड के अलावा हर वार्ड में अलार्म सिस्टम लगाए जाने की मांग पर स्वीकृति मिलने के बाद रेजिडेंट डॉक्टरों ने हड़ताल खत्म कर दी है. जानकारी के अनुसार ये डॉक्टर आज रात से ही आईपीडी और इमरजेंसी में और कल सुबह 8 बजे से ओपीडी में अपनी सेवाएं देना प्रारम्भ करेंगे.

रेजिडेंट डॉक्टरों का हड़ताल खत्म

इस दौरान कॉलेज प्रशासन, पुलिस प्रशासन और रेजिडेंट डॉक्टर्स के बीच हुई वार्ता के बाद ये फैसला लिया गया. वार्ता में रेजिडेंट डॉक्टर्स की लगभग सभी मांगों पर सकारात्मक रुख अख्तियार करते हुए कॉलेज प्रशासन ने सभी समस्याओं का जल्द निस्तारण करने का आश्वासन दिया और तत्काल लागू करने की बात भी कहीं.

पढ़ें- रेजिडेंट डॉक्टर्स पर नहीं पड़ा सीएम गहलोत की नसीहत का असर

वहीं रेसिडेंट डॉक्टर्स ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करने की उनकी मांग थी, जिस पर पुलिस प्रशासन ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन पर मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट, राजकार्य में बाधा और पब्लिक प्रॉपर्टी डैमेज करने की धाराओं में कार्रवाई करना सुनिश्चित किया गया है. इसके अलावा कॉलेज प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने के लिए बाउंसर लगाए जाने का आश्वासन दिया है. साथ ही गार्ड्स का ठेका रिव्यू कर एक्स सर्विसमैन और हथियारबंद गार्ड की तैनाती की बात कही है.

पढ़ें- जयपुरः मददगार बने सिपाही... लौटाया महिला का आभूषण, नगदी और कागजात से भरा बैग

उन्होंने बताया कॉलेज प्रशासन की ओर से दिए गए आश्वासन के अनुसार अब हर वार्ड में अलार्म सिस्टम होगा. जिसे विपरीत परिस्थितियों में इस्तेमाल करने पर रैपिड एक्शन फोर्स तुरंत मौके पर पहुंचेगी. साथ ही बताया कि वो खुद मरीजों के हित में काम करना चाहते हैं. लेकिन जब पानी सिर के उपर से गुजर जाता है, तब ऐसा कदम उठाया जाता है. लेकिन बड़ा सवाल ये उठता है कि आखिर कब तक सुरक्षा और अन्य मांगों के नाम पर रेजिडेंट डॉक्टर्स को हड़ताल का रास्ता अपनाना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details