जयपुर. प्रदेश में 3 दिन से चल रही रेजिडेंट चिकित्सकों की हड़ताल आखिरकार गुरुवार को खत्म हो गई. सचिवालय में गुरुवार को करीब 3 घंटे तक रेजिडेंट और सरकार के बीच हुई वार्ता के बाद रेजिडेंट की मांगों से जुड़े सभी मुद्दों पर सहमति बनी, जिसके बाद हड़ताल खत्म कर दी गई.
इस मौके पर चिकित्सा शिक्षा सचिव वैभव गालरिया ने बताया कि रेजिडेंट चिकित्सकों का एक प्रतिनिधि मंडल वार्ता के लिए पहुंचा था, जहां उनके ओर से दी गई सभी मांगों पर सहमति बन गई है. उन्होंने बताया कि 1 लाख तक बढ़ाई गई फीस को घटाकर 20 हजार कर दिया है. वहीं,अब इसका प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजा जाएगा. उन्होंने बताया कि इसके साथ ही फर्स्ट ईयर के पीजी स्टूडेंट जिनको हॉस्टल में कमरा नहीं मिलता है, उनको 2500 रुपए तक एचआरए दिया जाएगा. इसके अलावा अस्पतालों में सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे.