राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रदेश भर में चल रही रेजिडेंट चिकित्सकों की हड़ताल खत्म, सभी मांगों पर बनी सहमति

प्रदेश में 3 दिन से चल रही रेजिडेंट चिकित्सकों की हड़ताल गुरुवार को रेजिडेंट और सरकार के बीच हुई सकारात्मक वार्ता के बाद खत्म हो गई. हड़ताल खत्म होने पर प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने भी बयान जारी करते हुए कहा कि रेजिडेंट डॉक्टर्स की मांगों पर सरकार ने सकारात्मक रूप से काम किया है.

रेजिडेंट डॉक्टर्स की हड़ताल खत्म,Resident doctors strike ended
रेजिडेंट चिकित्सकों की हड़ताल खत्म

By

Published : Dec 5, 2019, 11:37 PM IST

जयपुर. प्रदेश में 3 दिन से चल रही रेजिडेंट चिकित्सकों की हड़ताल आखिरकार गुरुवार को खत्म हो गई. सचिवालय में गुरुवार को करीब 3 घंटे तक रेजिडेंट और सरकार के बीच हुई वार्ता के बाद रेजिडेंट की मांगों से जुड़े सभी मुद्दों पर सहमति बनी, जिसके बाद हड़ताल खत्म कर दी गई.

रेजिडेंट चिकित्सकों की हड़ताल खत्म

इस मौके पर चिकित्सा शिक्षा सचिव वैभव गालरिया ने बताया कि रेजिडेंट चिकित्सकों का एक प्रतिनिधि मंडल वार्ता के लिए पहुंचा था, जहां उनके ओर से दी गई सभी मांगों पर सहमति बन गई है. उन्होंने बताया कि 1 लाख तक बढ़ाई गई फीस को घटाकर 20 हजार कर दिया है. वहीं,अब इसका प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजा जाएगा. उन्होंने बताया कि इसके साथ ही फर्स्ट ईयर के पीजी स्टूडेंट जिनको हॉस्टल में कमरा नहीं मिलता है, उनको 2500 रुपए तक एचआरए दिया जाएगा. इसके अलावा अस्पतालों में सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे.

पढ़ें- रेजिडेंट चिकित्सकों की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी, सरकार और रेजिडेंट्स के बीच नहीं बनी सहमति

वहीं, हड़ताल खत्म करने के बाद रेजिडेंट चिकित्सकों का कहना था कि जो भी मांग उनकी ओर से रखी गई थी उसे मान लिया गया है. ऐसे में प्रदेश के सभी रेजीडेंट चिकित्सक काम पर लौट जाएंगे. उधर, हड़ताल खत्म होने पर प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने भी बयान जारी करते हुए कहा कि रेजिडेंट डॉक्टर्स की मांगों पर सरकार ने सकारात्मक रूप से काम किया है और रेजिडेंट डॉक्टर की ओर से हड़ताल खत्म करने से प्रदेश के मरीजों को काफी राहत मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details