राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

रेजिडेंट डॉक्टर्स ने अपनी सुरक्षा को लेकर उठाई मांग, काली पट्टी बांधकर जताया विरोध - जयपुर डॉक्टर्स विरोध प्रदर्शन खबर

जयपुर एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स ने एक बार फिर से प्रदेश भर में कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है. दरअसल रेजिडेंट डॉक्टर्स ने अपनी मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है और प्रशासन को सोमवार तक का समय दिया है. ऐसे में विरोध स्वरूप गुरूवार को रेजिडेंट चिकित्सकों ने काली पट्टी बांधकर अस्पताल में कार्य किया.

जयपुर एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स खबर, jaipur association of resident doctors news

By

Published : Nov 14, 2019, 4:48 PM IST

जयपुर.गुरूवार को जयपुर रेजिडेंट ऑफ डॉक्टर्स ने चिक्तसकों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाते हुए अस्पताल में काली पट्टी बांधकर विरोध जताया है. साथ ही मांग पूरी न होने पर प्रदेश भर में कार्य बहिष्कार की चेतावनी भी दी है. जिसके लिए एसोसिएशन ने प्रशासन को सोमवार तक का समय दिया है.

रेजिडेंट डॉक्टर्स ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

वहीं मामले को लेकर जार्ड के अध्यक्ष डॉ अजीत बागड़ा ने कहा कि, हम लगातार अस्पताल में चिकित्सकों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठा रहे हैं. जबकि अस्पताल प्रशासन की ओर से अभी तक कोई भी सुरक्षा चिकित्सकों को उपलब्ध नहीं कराई गई है. साथ ही जो बाउंसर अस्पताल में लगाए गए थे, उन्हें भी हटा दिया गया है. ऐसे में हमारी मांग है कि सभी सरकारी अस्पतालों में रेजिडेंट चिकित्सकों की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाए.

पढ़ें: देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं.नेहरू की पुण्यतिथि आज, नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

साथ ही जार्ड के प्रतिनिधियों ने हाल ही में पीजी और सुपर स्पेशलिटी की बढ़ाई गई फीस के आदेश भी वापस लेने की मांग की है. मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने हाल ही में फीस 5000 से बढ़ाकर 1 लाख रुपए कर दी है. जिसके विरोध में भी रेजिडेंट चिकित्सक उतर रहे हैं. इसके अलावा सेवारत रेजिडेंट चिकित्सकों की सीनियर रेजिडेंटशिप के लिए 1 साल की राज्य सेवा की अनिवार्यता है. जिसे जल्द से जल्द समाप्त किया जाने की भी मांग है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details