जयपुर.गुरूवार को जयपुर रेजिडेंट ऑफ डॉक्टर्स ने चिक्तसकों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाते हुए अस्पताल में काली पट्टी बांधकर विरोध जताया है. साथ ही मांग पूरी न होने पर प्रदेश भर में कार्य बहिष्कार की चेतावनी भी दी है. जिसके लिए एसोसिएशन ने प्रशासन को सोमवार तक का समय दिया है.
वहीं मामले को लेकर जार्ड के अध्यक्ष डॉ अजीत बागड़ा ने कहा कि, हम लगातार अस्पताल में चिकित्सकों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठा रहे हैं. जबकि अस्पताल प्रशासन की ओर से अभी तक कोई भी सुरक्षा चिकित्सकों को उपलब्ध नहीं कराई गई है. साथ ही जो बाउंसर अस्पताल में लगाए गए थे, उन्हें भी हटा दिया गया है. ऐसे में हमारी मांग है कि सभी सरकारी अस्पतालों में रेजिडेंट चिकित्सकों की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाए.