राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः रेजिडेंट डॉक्टर से मारपीट का मामला, SMS अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर्स ने किया अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार

एसएमएस अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर्स के साथ सोमवार को मारपीट का मामला अब तूल पकड़ता नजर आ रहा है. घटना का विरोध कर रहे डॉक्टर्स ने अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार कर दिया है. यूनियन का कहना है कि हमारी कुछ मांगे हैं जिसे अगर अस्पताल प्रशासन पूरा करता है तो वह वापस काम पर लौट आएंगे. वहीं इसके लिए बुधवार सुबह 9 बजे तक का समय अस्पताल प्रशासन को दिया गया है.

jaipur news, जयपुर एसएमएस अस्पताल मामला, रेजिडेंट डॉक्टर्स से मारपीट

By

Published : Oct 30, 2019, 3:01 AM IST

जयपुर.जिले के सवाई मानसिंह अस्पताल में सोमवार को रेजिडेंट डॉक्टर्स के साथ हुए मारपीट का मामला अब वहां इलाज करा रहे मरीजों के लिए परेशानी का कारण बन गया है. घटना से नराज डॉक्टर्स ने अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार कर दिया है. हालांकि, रेजिडेंट डॉक्टर्स ने इमरजेंसी और आईसीयू सेवाओं को कार्य बहिष्कार से बाहर रखा है.

रेजिडेंट डॉक्टर्स अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार पर गए

जयपुर एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट यूनियन की मंगलवार देर रात तक चली बैठक में अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया गया. वहीं,यूनियन का कहना है कि हमारी कुछ मांगे हैं जिसे अगर अस्पताल प्रशासन पूरा करता है तो वह वापस काम पर लौट आएंगे और इसके लिए बुधवार सुबह 9 बजे तक का समय अस्पताल प्रशासन को दिया है.

पढ़ेंः उपचुनाव के बाद अब निकाय चुनाव की इस बड़ी समिति से भी वसुंधरा राजे का नाम गायब

बता दें कि एसएमएस अस्पताल के गेस्ट्रोलॉजी वार्ड में सोमवार को एक मरीज की मौत के बाद मरीज के परिजनों ने वहां कार्य कर रहे दो रेजिडेंट डॉक्टर्स के साथ मारपीट की थी. इस घटना के विरोध में अब रेजिडेंट डॉक्टर्स अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार पर चले गए हैं.

यह है प्रमुख मांगे

जयपुर एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट ने अस्पताल प्रशासन के सामने कुछ मांगे रखी है. जिनमें कहा गया है कि अस्पताल प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाए. सुरक्षा का ठेका हाल ही में अस्पताल प्रशासन ने सिविल पर्सन को दिया है. ऐसे में कुछ समय से अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्थाएं भी बे-पटरी हो चुकी है तो ऐसे में सिविल पर्सन को दिया ठेका हटाया जाए.

पढ़ेंः सरकार पर 25 हजार का हर्जाना, दोषी अफसर से वसूल कर कार्रवाई के आदेश

साथ ही कहा कि जिन लोगों ने मारपीट की है उन लोगों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए. इसके अलावा अस्पताल के प्रमुख वार्ड के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं. वहीं,जयपुर एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर कल सुबह 9 बजे तक उनकी मांगे नहीं मानी गई तो इमरजेंसी और आईसीयू सेवाओं का भी कार्य बहिष्कार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details