राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

रेजिडेंट डॉक्टर्स ने दिया 2 दिसंबर तक का अल्टीमेटम, चिकित्सा मंत्री ने कहा- नहीं होने दी जाएगी हड़ताल

जयपुर एसोसिएशन और रेजिडेंट डॉक्टर्स अपनी मांगों को लेकर शनिवार को प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा से मिले. रेजिडेंट डॉक्टर्स का कहना है कि उन्होंने जो मांगे सरकार के पास रखी थी, अभी तक उन्हें नहीं माना गया है. वहीं, चिकित्सा मंत्री ने कहा कि आप लोगों को 2 दिसंबर तक का समय दिया गया है और सरकार आप की मांगों को लेकर काम कर रही है.

रेजिडेंट डॉक्टर्स से मिले चिकित्सा मंत्री , health Minister met with resident doctors
रेजिडेंट डॉक्टर्स ने चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा से की मुलाकात

By

Published : Nov 30, 2019, 7:39 PM IST

जयपुर.प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा शनिवार को सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचे. वहीं, जयपुर एसोसिएशन और रेजिडेंट डॉक्टर्स अपनी मांगों को लेकर चिकित्सा मंत्री से मिले और कहा कि इससे पूर्व जो वार्ता हुई थी उसमें कुछ मांगे रेजिडेंट चिकित्सकों की ओर से रखी गई थी, जिसमें सुरक्षा फीस वृद्धि और सीनियर रेजिडेंट शिप से जुड़ा मामला था. लेकिन अभी तक उसे लेकर किसी तरह के आदेश जारी नहीं हुए हैं.

रेजिडेंट डॉक्टर्स ने चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा से की मुलाकात

मामले को लेकर चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि पिछली वार्ता के बाद 2 दिसंबर तक का समय रेजिडेंट डॉक्टर्स को दिया गया था. उन्होंने कहा कि जो मांगे उनकी ओर से रखी गई है, उन्हें जल्द से जल्द सरकार पूरा करेगी. मंत्री ने कहा कि मामले को लेकर वह 2 दिसंबर को एक बार फिर से रेजिडेंट डॉक्टर्स के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता करेंगे, जहां उनकी सभी समस्याओं का हल कर दिया जाएगा.

पढ़ें- रेजिडेंट चिकित्सकों ने फिर दी अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार की चेतावनी

बता दें कि रेजिडेंट डॉक्टर से जुड़ी एक मांग को हाल ही में चिकित्सा विभाग ने मान लिया है और सीनियर रेजिडेंटशिप से जुड़ी मांगों पूरा किया गया है. ऐसे में रेजिडेंट डॉक्टर्स का कहना है कि अगर सरकार उनकी मांगे नहीं मानती है तो 3 दिसंबर से प्रदेश भर के रेजिडेंट चिकित्सक अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार पर चले जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details