जयपुर. एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स गुरुवार को अपनी मांगों को लेकर सचिवालय में चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित सिंह से मिलने पहुंचे थे, वहीं मुख्य सचिव से मिलने के बाद रेजिडेंट डॉक्टर्स ने उनपर यह आरोप लगाया है कि रोहित कुमार सिंह ने रेजिडेंट डॉक्टर के प्रतिनिधियों के साथ दुर्व्यवहार किया है.
जार्ड अध्यक्ष डॉक्टर अजीत बागड़ा और डॉ रामचंद्र जांगू ने बताया कि सरकार से हुए समझौते की पालना को लेकर गुरुवार को वह अतिरिक्त मुख्य सचिव से मिलने पहुंचे थे, लेकिन जब प्रतिनिधिमंडल उनसे बात करने पहुंचा, तो रोहित सिंह ने उनसे गलत व्यवहार किया और अपने चेंबर से प्रतिनिधियों को बाहर कर दिया. जिसके बाद रेजिडेंट डॉक्टर में काफी आक्रोश फैल गया है.