राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

रेजिडेंट चिकित्सकों ने फिर दी अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार की चेतावनी - एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स

जयपुर में एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स ने चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित सिंह पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है. वहीं इस कड़ी में शुक्रवार को सवाई मानसिंह अस्पताल में रेजिडेंट चिकित्सकों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया है.

Association of resident doctors, एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स
रेजिडेंट चिकित्सकों ने फिर दी अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार की चेतावनी

By

Published : Nov 29, 2019, 3:05 PM IST

जयपुर. एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स गुरुवार को अपनी मांगों को लेकर सचिवालय में चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित सिंह से मिलने पहुंचे थे, वहीं मुख्य सचिव से मिलने के बाद रेजिडेंट डॉक्टर्स ने उनपर यह आरोप लगाया है कि रोहित कुमार सिंह ने रेजिडेंट डॉक्टर के प्रतिनिधियों के साथ दुर्व्यवहार किया है.

रेजिडेंट चिकित्सकों ने फिर दी अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार की चेतावनी

जार्ड अध्यक्ष डॉक्टर अजीत बागड़ा और डॉ रामचंद्र जांगू ने बताया कि सरकार से हुए समझौते की पालना को लेकर गुरुवार को वह अतिरिक्त मुख्य सचिव से मिलने पहुंचे थे, लेकिन जब प्रतिनिधिमंडल उनसे बात करने पहुंचा, तो रोहित सिंह ने उनसे गलत व्यवहार किया और अपने चेंबर से प्रतिनिधियों को बाहर कर दिया. जिसके बाद रेजिडेंट डॉक्टर में काफी आक्रोश फैल गया है.

पढ़ेंः प्रदेश में बिना टैक्स चुकाए सड़कों पर दौड़ रही हैं दूसरे राज्यों की कारें, करीब 300 गाड़ियों पर जल्द होगी कार्रवाई

वहीं इस कड़ी में शुक्रवार को सवाई मानसिंह अस्पताल में रेजिडेंट चिकित्सकों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया और सरकार को साफ तौर पर चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर तय वक्त के अंदर उनकी मांगो को नहीं माना जाता तो 3 दिसंबर से प्रदेश के सभी रेजिडेंट चिकित्सक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे. हालांकि चिकित्सा विभाग ने रेजिडेंट डॉक्टर्स की सीनियर रेजिडेंशिप से जुड़ी एक मांग को मान लिया है और इसे लेकर आदेश भी जारी कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details