जयपुर.राजधानी के एसएमएस अस्पताल में एक महिला की इलाज के दौरान मौत होने से गुस्साएं परिजनों का रेजिडेंट डॉक्टर के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद रेजिडेंट डॉक्टरों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही कार्रवाई नहीं होने पर हड़ताल की चेतावनी भी दी है.
बता दें कि एक महिला को अस्पताल की गैस्ट्रोलॉजी वार्ड में भर्ती करवाया गया था. इस बीच महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. चिकित्सकों ने जानकारी देते हुए बताया कि लीवर फेल हो जाने से महिला की मौत हुई है. जिसके बाद गुस्साएं परिजनों ने वहां ड्यूटी पर मौजूद दो रेजिडेंट डॉक्टर का साथ मारपीट की. जिसमें एक महिला चिकित्सक भी शामिल है.
पढ़ेंः जयपुर में 2 फॉर्च्यूनर गाड़ियों में भिड़ंत, कई गंभीर घायल