राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

विकास कार्यों के लिए पैसा नहीं मिलने से सरपंचों में नाराजगी, मीटिंग बहिष्कार कर विधानसभा घेराव का ऐलान - Resentment among sarpanches

दो साल से विकास कार्यों के लिए पैसा नहीं होने के कारण सरपंचों में नाराजगी बढ़ती जा रही है. इसी नाराजगी के चलते प्रदेश भर के सरपंचों ने हर महीने 5 तारीख को होने वाली ग्राम पंचायतों की मीटिंग का बहिष्कार किया. सरपंचों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं होती है तो 8 मार्च को विधानसभा का घेराव किया जाएगा.

विकास कार्यों  सरपंच मीटिंग का बहिष्कार  विधानसभा का घेराव  राजस्थान में सरपंच  Sarpanch in rajasthan  Assembly siege  Boycott of sarpanch meeting  Development works  Jaipur latest news  development work
विकास कार्यों के लिए पैसा नहीं मिलने के कारण सरपंचों में नाराजगी

By

Published : Mar 5, 2021, 7:43 PM IST

जयपुर.राजस्थान सरपंच संघ के बैनर तले लंबे समय से प्रदेश के सरपंच आंदोलन कर रहे हैं. गांव में विकास कार्य करवाने के लिए बजट के नाम पर उनके पास कुछ भी नहीं है. पंचायतों का खजाना पूरी तरह से खाली है.

विकास कार्यों के लिए पैसा नहीं मिलने के कारण सरपंचों में नाराजगी

राजस्थान सरपंच संघ के जयपुर जिला अध्यक्ष मेहर सिंह ने बताया, हम अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं. उपखंड अधिकारी से लेकर राज्यपाल तक ज्ञापन भी दे चुके हैं. लेकिन अभी तक हमारी मांगों को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई. मेहर सिंह ने कहा कि 24 फरवरी को जब प्रदेश का बजट विधानसभा में पारित किया गया, उस बजट में ग्राम पंचायत का नाम तक नहीं लिया गया. इसके कारण सरपंचों में सरकार के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है.

यह भी पढ़ें:अजमेर: घर में घुसकर युवती का अपहरण, पिता की बेहरमी से की पिटाई

राज्य वित्त आयोग का ग्राम पंचायतों का पैसा भी दो साल से नहीं मिला है. ग्राम पंचायतों का 2,964 करोड़ रुपए बकाया चल रहा है. उन्होंने कहा कि छठा वित्त आयोग का गठन भी अब तक नहीं किया गया है. छठे वित्त आयोग का गठन मार्च 2020 में करना था, लेकिन अभी तक इसका गठन नहीं किया गया है. इसके कारण पंचायतों को पैसा नहीं मिला है और गांव में विकास कार्य भी नहीं हो पा रहा. विकास कार्य नहीं होने के कारण जनता में भी आक्रोश है.

यह भी पढ़ें:मेहंदी लगे हाथ पर प्रेमी का नाम लिख प्रेमिका ने की खुदकुशी, आहत Lover ने भी की Suicide

ग्राम पंचायतों के विकास के लिए महीने में 5 और 20 तारीख को मीटिंग होती है. राजस्थान सरपंच संघ के आह्वान पर 5 मार्च को होने वाली मीटिंग का सभी सरपंचों ने बहिष्कार किया है. इस मीटिंग में प्रशासन के अधिकारी भी शामिल होते हैं और ग्राम पंचायतों के विकास को लेकर चर्चा की जाती है. मेहर सिंह ने कहा कि यदि उनकी मांग नहीं मानी जाती है तो 8 मार्च को विधानसभा का घेराव भी किया जाएगा. सरपंच नीतू कुमारी मीणा ने बताया कई लंबे समय से हम लोग बिना बजट के परेशान हो रहे हैं. गांव में विकास कार्य नहीं होने के कारण जनता भी नाराज है. जनता ने हमें चुनकर भेजा है, लेकिन हम गांव में विकास कार्य नहीं करवा पा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details