जयपुर.नगर निगम चुनाव 2020 के परिणाम आए ही थे कि अब पंचायत राज संस्थानों के चुनाव में टिकटों के वितरण से पहले ही विरोध के स्वर शुरू हो गए हैं. खासतौर पर बीजेपी में बुधवार से इन चुनाव में प्रत्याशी चयन को लेकर मंथन का दौर शुरू हुआ. इसी दौरान ब्यावर से बीजेपी विधायक शंकर सिंह रावत अपने समर्थकों के साथ पार्टी मुख्यालय पहुंचे और टिकट वितरण को लेकर अपने ही पार्टी के जिला अध्यक्ष पर आरोप भी लगाए.
शंकर सिंह रावत ने यहां केंद्रीय मंत्री और चुनाव समिति में शामिल अर्जुनराम मेघवाल से भी मुलाकात की. वहीं पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच और राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री सतीश से भी मुलाकात कर अपनी नाराजगी जताई. रावत का कहना था कि टिकट वितरण में इस बार पार्टी के जिला अध्यक्ष विधायकों की राय को दरकिनार कर रहे हैं और यही नाराजगी व्यक्त करने वे बीजेपी मुख्यालय आए हैं.