जयपुर. राजधानी में मुस्लिम परिषद संस्थान ने लॉकडाउन के दौरान बेरोजगार हुए 26 श्रेणियों के लोगों को सहायता देने पर आपत्ति जताई है. संस्थान का कहना है कि इसमें मंदिरों में पूजा करने वाले पंडित और अन्य कर्मकांड करने वाले पंडितों को तो शामिल किया गया है, लेकिन अल्पसंख्यक समुदाय के धार्मिक सेवा करने वाले संतो को शामिल नहीं किया गया है. इस संबंध में मुस्लिम परिषद संस्थान ने मुख्यमंत्री सहित अन्य मंत्रियों को पत्र लिखा है.
बता दें, कि पत्र में कहा गया है कि खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा आगामी दिनों में विभिन्न श्रेणियों में राशन वितरण के लिए 26 श्रेणियों के लोगों को शामिल किया गया है. इन लोगों को सरकार की ओर से राशन मुहैया कराया जाएगा. यह लोग राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में शामिल नहीं है. इन श्रेणियों में मंदिरों में पूजा करने वाले पंडित और अन्य पूजा-पाठ के साथ-साथ कर्मकांड करने वाले पंडित तो शामिल है परंतु अल्पसंख्यक समुदाय के ईसाई धर्म के चर्च के पादरी, जैन, बौद्ध और सिख समुदाय के संत, मस्जिदों के इमाम और कब्रिस्तान में अंतिम संस्कार के काम से जुड़े लोग शामिल नहीं है.