जयपुर. रिसर्च एक्शन फॉर टोबैको कंट्रोल द्वारा हाल ही में एक शोध तंबाकू उत्पादों को लेकर किया गया है. जिसमें सामने आया है कि भारत में हर वर्ष 13 लाख से अधिक लोगों की मौत तंबाकू सेवन से होती है. तंबाकू व्यापार पर कमजोर नीतियों और नियमों के कारण भारत में चबाने और धूम्रपान करने वाले तंबाकू उत्पाद बेहद सस्ते हैं.
हाल ही में पूर्व आईएएस राजेंद्र भानावत ने इसे लेकर एक रिसर्च भी किया है, जहां उन्होंने बताया कि उनकी संस्थान रिसर्च एक्शन फॉर टोबैको कंट्रोल एक नेटवर्क है, जो तंबाकू नियंत्रण के मुद्दों को उजागर करने की दिशा में काम कर रही है. जहां यह सामने आया है कि भारत में अवैध तंबाकू व्यापार के कारण हर दिन करीब 3,000 से अधिक मौत हो रही है. यही नहीं पूरे देश में तंबाकू का एक बड़ा अवैध और बेहिसाब व्यापार चलाया जा रहा है. जिसके कारण सरकार को भी करीब 390 करोड़ का घाटा हो रहा है.
पढ़ें-शहर के स्वच्छता को पुख्ता करने के लिए अब जोन उपायुक्त नियमित सुबह करेंगे निरीक्षण