राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गणतंत्र दिवस अलर्ट, नाकाबंदी और चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश - Rajasthan News

गणतंत्र दिवस के कारण जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के आला अधिकारियों ने चारों जिलों के डीसीपी को होटल, धर्मशाला और गेस्ट हाउस में सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. शहर के भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सादा वस्त्रों में पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं.

Republic day alert,  Jaipur Police News
गणतंत्र दिवस अलर्ट

By

Published : Jan 24, 2021, 10:30 PM IST

जयपुर.गणतंत्र दिवस के कारण पुलिस मुख्यालय से जारी हुए अलर्ट के बाद जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के आला अधिकारियों ने चारों जिलों के डीसीपी को होटल, धर्मशाला और गेस्ट हाउस में सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही नाकाबंदी करने और संदिग्ध लोगों पर निगरानी रखने के निर्देश जारी किए गए हैं.

गणतंत्र दिवस अलर्ट

साथ ही अभय कमांड सेंटर से भी शहर के चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जा रही है. शहर के भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सादा वस्त्रों में पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं. एडिशनल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश ने बताया कि गणतंत्र दिवस के अलर्ट के मद्देनजर चारों जिलों के डीसीपी को शहर की सीमाओं पर सघन नाकाबंदी करने के निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ें-गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर बम निरोधक दस्ते ने की SMS स्टेडियम की जांच, सुरक्षा में भारी फोर्स तैनात

राहुल प्रकाश ने बताया कि प्रत्येक जिले में होटल, धर्मशाला और गेस्ट हाउस में सघन चेकिंग अभियान चलाने के साथ ही रेलवे स्टेशन और बस अड्डे की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के निर्देश जारी किए गए हैं. भीड़भाड़ वाले स्थानों पर संदिग्ध लोगों और संदिग्ध वस्तुओं पर नजर रखने के लिए कहा गया है.

चेकिंग अभियान

इसके साथ ही शहर के तमाम धार्मिक, पर्यटक को भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने और सादा वस्त्रों में पुलिसकर्मियों को तैनात करने के निर्देश भी दिए गए हैं. अभय कमांड सेंटर से पुलिस के आला अधिकारी भी लगातार सुरक्षा व्यवस्थाओं पर नजर रखे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details